आज की खबर
त्योहारी मौसम : रायपुर दुर्ग बिलासपुर संभागों में हल्के बादल… कहीं-कहीं फुहारें, फिर भी सुहाना

दीपावली के शुभ अवसर पर रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग के सभी जिलों समेत पूरे प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को मौसम सुहाना रहने वाला है। अभी हल्के बादल हैं और कहीं-कहीं फुहारें पड़ने की सूचना आ रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक फुहारें ही पड़ेंगी, ज़्यादा बारिश के बिल्कुल आसार नहीं हैं। शाम से मौसम और अच्छा हो जाएगा, गर्मी बिल्कुल नहीं लगेगी।
भारतीय मौसम विभाग ने 24 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जहां गरज-चमक के साथ तेज हवा और फुहारों की उम्मीद है। कहीं कही 40-50 किमी रफ़्तार से हवा चल सकती है। रायपुर में बादलों से दिन का तापमान कम है। बारिश की संभावना बस्तर में ज़्यादा है। इसका असर राजनांदगांव के सीमावर्ती इलाकों में भी पड़ सकता है। ऐसा सुहाना मौसम भाईदूज और गोवर्धन पूजा पर भी रहने वाला है।