कोचिंग के लिए 19 युवाओं से ली 18 लाख रु. फीस… इंस्टिट्यूट बंद कर गायब संचालक अरेस्ट

रायपुर पुलिस ने काफ़ी दिनों से फरार चल रहे कोचिंग इंस्टिट्यूट कौटिल्य एकेडमी के रायपुर ब्रांच के संचालक पवन टांडेश्वर को आख़िरकार रविवार को गिरफ़्तार कर लिया। पवन के ख़िलाफ़ युवाओं ने सरस्वती नगर थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी कि उनसे प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए इंस्टिट्यूट ने पूरी फीस ली, लेकिन कुछ ही दिन में इंस्टिट्यूट बंद कर संचालक फरार हो गए। इस मामले में पवन की पत्नी रूबी को भी पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4), 3(5) में आरोपी बनाया है।
अफसरों ने बताया कि अभी सिर्फ संचालक मिला है, पत्नी की तलाश चल रही है। मामला ये है कि कुछ माह पहले कौटिल्य एकेडमी ने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए युवाओं का एडमिशन शुरू किया और एक-एक कर अभ्यर्थियों से फीस जमा करवाई। फिलहाल रिपोर्ट 19 अभ्यर्थियों ने लिखवाई है और 18,03,105 रुपए के फ्रॉड की बात आई है। फीस वसूलने के बाद से ही कोचिंग संस्थान बंद कर दिया था। पुलिस इस मामले की आगे भी जांच कर रही है। बहरहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर रविवार को ही न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे रिमांड पर भेज दिया।



