Explainer: सवा लाख की सोलर यूनिट सिर्फ 30 हजार रुपए में… महीने में दो सौ यूनिट बिजली पैदा होगी… सस्ती बिजली के लिए इसे प्रमोट करेगी सरकार

छत्तीसगढ़ में बिजली बिल हाफ योजना अब पूरी तरह से गरीब और कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों पर केंद्रित कर दी गई है। छूट का दायरा 100 यूनिट प्रतिमाह करने के बाद राज्य के 70 फीसदी परिवारों का बिजली बिल हाफ रहेगा। शेष 30 प्रतिशत परिवारों को सस्ती बिजली मिले, इसके लिए साय सरकार ने पीएम सूर्यघर योजना यानी रूफटॉप सोलर यूनिट पर फोकस किया है। सोलर यूनिट के लिए पहले सिर्फ केंद्र सरकार सब्सिडी दे रही थी, अब राज्य सरकार की ओर से अलग से सब्सिडी शुरू कर दी गई है। बिजली कंपनी के एमडी भीम सिंह कंवर के मुताबिक सोलर रूफटॉप यूनिट के लिए बिजली कस्टमर को यूनिट की कुल लागत का लगभग 25 परसेंट ही पेमेंट करना है, बाकी 75 परसेंट सब्सिडी मिल रही है।
राज्य में इस योजना के प्रमुख तथा बिजली कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर कंवर ने बताया कि राज्य सरकार पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना को गति दे रही है, जिसके अंतर्गत 3 किलोवॉट या उससे अधिक क्षमता के रूफटॉप सोलर प्लांट की स्थापना पर केंद्र सरकार से ₹78,000/- तथा राज्य सरकार से ₹30,000/- की कुल ₹1,08,000/- तक की सब्सिडी दी जा रही है। 2 किलोवॉट क्षमता के सोलर प्लांट पर 75% (₹90,000/-) का अनुदान उपलब्ध है, जिससे उपभोक्ता प्रतिमाह 200 यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन कर सकते हैं। यह उत्पादन वर्तमान में हॉफ बिजली बिल योजना से मिलने वाली अधिकतम छूट (400 यूनिट पर 200 यूनिट की छूट) से भी अधिक है।
400 यूनिट तक औसत खपत करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली बिल आमतौर पर ₹1000/- से अधिक होता है, जो सोलर प्लांट की स्थापना के बाद लगभग शून्य हो जाएगा। इस प्रकार के उपभोक्ता हॉफ बिजली बिल योजना से “मुफ्त बिजली बिल” योजना की ओर अग्रसर होंगे, और दीर्घकालिक बचत प्राप्त करेंगे।
बिजली बची तो थोड़ी कमाई भी
रूफटॉप सोलर प्लांट स्थापित करने वाले उपभोक्ता अपनी छत पर उत्पादित बिजली का उपयोग करने के साथ-साथ शेष बिजली को ग्रिड में प्रवाहित कर अतिरिक्त आय भी अर्जित कर सकेंगे।प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत 25 प्रतिशत शेष लागत उपभोक्ता स्वयं वहन कर सकते हैं, या फिर बैंक से न्यूनतम ब्याज दर पर ऋण प्राप्त कर सकते हैं। इस ऋण की मासिक किस्त लगभग ₹800/- होगी, जो कि वर्तमान में 400 यूनिट पर देय औसत बिजली बिल ₹1000/- से भी कम है।