आज की खबर

वायुसेना का रोमांचक एयर-शो 5 नवंबर को नवा रायपुर में… सूर्यकिरण शो के लिए रायपुर एयरपोर्ट दो दिन तक कुछ घंटे रहेगा बंद

छत्तीसगढ़ के रजत जयंती राज्योत्सव पर 5 नवंबर को भारतीय वायुसेना की सूर्यकिरण टीम नवा रायपुर के आकाश पर एरोबेटिक शो करने जा रही है। छत्तीसगढ़ की 25वीं वर्षगांठ यानी रजय जयंती राज्योत्सव पर नवा रायपुर का आसमान 5 नवम्बर को एक ऐतिहासिक दृश्य का साक्षी बनने जा रह है। भारतीय वायुसेना की प्रसिद्ध सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम (Suryakiran Aerobatic Team – SKAT) अपने रोमांचकारी करतबों से छत्तीसगढ़ और देशवासियों को गर्व, उत्साह और देशभक्ति की भावना से भर देगी। यह शो रजत जयंती समारोह का सबसे विशेष आकर्षण होगा।

नवा रायपुर में सूर्यकिरण एरोबैटिक शो तैयारी पूरी कर ली गई है और एयर शो को ध्यान में रखते हुए 4 और 5 नवंबर को रायपुर एयरपोर्ट दो दिन तक कुछ-कुछ घंटे के लिए बंद रहने वाला है। बड़ी संख्या में एयर-शो के विमानों के आने-जाने और प्रैक्टिस के लिए एयरपोर्ट को कुछ-कुछ देर के फ्री किया जाएगा। इससे एक-दो रेगुलर उड़ाने की टाइमिंग प्रभावित होगी, शेष अप्रभावित रहेगा। नवा रायपुर के आसमान में जब सूर्यकिरण टीम उड़ान भरेगी, तब ‘बॉम्ब बर्स्ट’, ‘हार्ट-इन-द-स्काई’ और ‘एरोहेड’ जैसी प्रसिद्ध फॉर्मेशन्स पूरे दर्शकों को रोमांच और गर्व से भर देंगी। सूर्यकिरण टीम का यह प्रदर्शन छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। यह दिखाएगा कि अनुशासन, तकनीक और टीमवर्क से कैसे असंभव को संभव बनाया जा सकता है। राज्य शासन और भारतीय वायुसेना के संयुक्त प्रयास से आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। उम्मीद की जा रही है कि रायपुर और आसपास के जिलों से हजारों नागरिक, विद्यार्थी और परिवार इस एरोबैटिक शो को देखने नवा रायपुर पहुँचेंगे।

सूर्यकिरण टीम के बारे में

1996 में गठित सूर्यकिरण एरोबैटिक टीम भारतीय वायुसेना की सटीकता, साहस और तकनीकी दक्षता का प्रतीक है। अपने गठन के बाद से इस टीम ने भारत की हवाई क्षमता और अनुशासन का भव्य प्रदर्शन देश-विदेश के अनेक मंचों पर किया है। इनके विमानों की उड़ानें इतनी सटीक होती हैं कि कभी-कभी पंखों के बीच की दूरी पाँच मीटर से भी कम रह जाती है। टीम ने अपनी यात्रा की शुरुआत HJT-16 Kiran Mk-II से की थी। वर्ष 2015 में इसने स्वदेशी तकनीक पर आधारित HAL Hawk Mk-132 Advanced Jet Trainer के साथ नई उड़ान भरी। अब तक सूर्यकिरण टीम ने भारत और विदेशों में 700 से अधिक प्रदर्शन किए हैं। श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, ब्रिटेन और थाईलैंड जैसे देशों में इस टीम ने भारत का गौरव बढ़ाया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button