आबकारी सिपाही परीक्षा में दुपट्टा और ड्रेस कोड पर विवाद … व्यापमं ने डार्क ड्रेस, दुपट्टे, बेल्ट वगैरह बैन किए थे… यही पहनकर आए परीक्षार्थियों को रोका तो विवाद

पिछले रविवार को बिलासपुर में हुई पीडब्लूडी सब इंजीनियर परीक्षा में हाईटेक उपकरणों से नकल पकड़े जाने के बाद इस रविवार को हुई आबकारी आरक्षक परीक्षा में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने ड्रेस कोड तथा अन्य अनुशासनात्मक मामलों में कड़ा रुख अपना लिया। डार्क कलर के ड्रेस पहनकर पहुंचे परीक्षार्थियों तथा दुपट्टा पहनकर आई परीक्षार्थियों को रोका गया, तो कई केंद्रों में बवाल मच गया। कुछ परीक्षार्थियों ने दुपट्टे के साथ जाने की जिद की, तो उन्हें केंद्र के बाहर ही रोक दिया गया। परीक्षा केंद्रों में आयोजकों ने कहा कि जब व्यापमं ने काले कपड़े, दुपट्टे, बेल्ट, मोचे, गहने तथा इलेक्ट्रानिक गैजेट्स को बैन करने की गाइडलाइन जारी कर दी थी, तब परीक्षार्थियों को किसी भी स्थिति में ऐसे ड्रेस या एक्सेसरीज के साथ परीक्षा हाल में जाने नहीं दिया जाएगा।
परीक्षा केंद्र प्रभारी दुपट्टे के मुद्दे पर अड़े, तब जिन युवतियों ने बाहर दुपट्टे छोड़े, केवल उन्हें ही जाने दिया गया। युवकों से भी बेल्ट और मोजे उतरवा दिए गए। ऐसी स्थिति लगभग हर परीक्षा केंद्र में निर्मित हुई। परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर कई मामलों में गैरजरूरी सख्ती की गई, जिससे परेशानी बढ़ी। मीडिया से बातचीत में कई छात्राओं ने इस बात पर गुस्सा जताया कि उनके उनके दुपट्टे ले लिए गए। डार्क टी-शर्ट या सूट पहनकर आई युवतियों को भी रोका गया। हालांकि व्यापमं अफसरों ने कहा कि परीक्षा में सुरक्षा के नजरिए से जो ड्रेस कोड दिया गया और जो सामग्री बैन की गई थी, जिन परीक्षार्थियों ने उनका पालन किया, उन्हें केंद्र तक जाने और परीक्षा देने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।