आज की खबर

जापान के दूसरे बड़े शहर ओसाका जाने से पहले ही 19 को साय कैबिनेट की अहम बैठक… इसमें मौजूदा मंत्री ही रहेंगे, बढ़ने के आसार नहीं… आ सकता है शिक्षक भर्ती का मुद्दा

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय मंत्रिमंडल की अहम बैठक 19 अगस्त को होगी। भीषण चर्चाएं हैं कि इसके पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है, लेकिन द स्तम्भ को संकेत मिले हैं कि कैबिनेट की इस बैठक में प्रदेश के मौजूदा मंत्री ही रहेंगे। इसका आशय यह है कि मंत्रिमंडल में विस्तार की केवल चर्चाएं ही हैं, कुछ भी पुष्टिकारक तथ्य नहीं आ रहे हैं। अलबत्ता, नौकरियों का इंतज़ार कर रहे युवाओं में यह चर्चा ज़रूर है कि शिक्षक भर्ती को लेकर मंथन हो सकता है। इसकी वजह ये है कि सरकार कई मंचों पर कह चुकी है कि स्कूलों में बड़े पैमाने पर शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। चूँकि साय सरकार को डेढ़ साल से ऊपर हो गए हैं, इसलिए युवाओं में यह चर्चा ज़ोरों पर है।
जहां तक सीएम विष्णुदेव साय के विदेश प्रवास की बात है, वे जापान के दूसरे बड़े शहर ओसाका में 13 अक्टूबर तक आयोजित वर्ल्ड एक्सपो 2025 में शामिल होने के लिए 21 अगस्त को रायपुर से रवाना हो जाएंगे। इस प्रतिष्ठित आयोजन में सीएम विष्णु देव साय को विशेष आमंत्रण मिला है। एक्सपो का विषय है “Designing Future Society for Our Lives” तथा इसके उप-विषय “Saving Lives”, “Empowering Lives” और “Connecting Lives” हैं। सीएम के साथ चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन और सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह भी जा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button