आज की खबर

गाड़ियों में भरकर शराब स्कैम का चालान कोर्ट लेकर पहुंची ईओडब्लू की टीम… 28 आबकारी अफसर भी पेश हो रहे हैं अदालत में

छत्तीसगढ़ के चर्चित 2 हज़ार करोड़ रुपए से अधिक के शराब स्कैम में अब तक की जांच पूरी करने के बाद आर्थिक अपराध अन्वेषण विंग (ईओडब्लू) ने चालान तैयार कर लिया है। हजारों पेज का यह चालान कई गाड़ियों में भरकर अब से कुछ देर पहले स्पेशल कोर्ट लाया गया है। चालान के साथ ओडब्लू ने 28 आबकारी अफसरों को भी कोर्ट में बुलवा लिया है। स्पेशल कोर्ट से भी इन अफसरों को पेश होने का नोटिस गया है।

चालान के साथ कोर्ट में पेश हो रहे आबकारी अफसरों में  गरीबपाल दर्दी, नोहर सिंह ठाकुर, सोनल नेताम, अलेख राम सिदार, प्रकाश पाल, एके सिंग, आशीष कोसम, जेआर मंडावी, राजेश जयसवाल, जीएस नूरुटी, जेआर पैकरा, देवलाल वैद्य, एके अनंत, वेदराम लहरे, एलएल ध्रुव,  जनार्दन कोरव, अनिमेष नेताम, विजय सेन, अरविंद कुमार पाटले, प्रमोद कुमार नेताम, राम कृष्णा मिश्रा, विकास कुमय गोस्वामी, इकबाल खान, नितिन खंडुजा, नवीन प्रताप, सौरभ बख्शी, दिनकर वासनिक, मोहित कुमार जयसवाल, नीलू नोतानी, मंजू कसेर शामिल हैं। इनमे एक आईएएस अफ़सर के पति भी हैं। मिली जानकारी के अनुसार सभी आबकारी अधिकारी अपनी जमानत अर्जी लगा सकते है।इन सभी आबकारी अधिकारियों के खिलाफ चालान भी पेश हो सकता है।

बता दें कि आबकारी विभाग ने गत 18 अप्रैल को अभियोजन स्वीकृति का प्रस्ताव विधि विभाग को भेजा था, जिसे विधि विभाग ने 20 मई को मंजूरी दे दी थी. विधि विभाग की मंजूरी के बाद सामान्य प्रशासन विभाग यानी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हस्ताक्षर का इंतजार था, जो अब मिल चुका है. मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर के बाद ईओडब्ल्यू/एसीबी न्यायालय में पूरक चालान पेश करने की तैयारी कर रही है. इस कड़ी में आबकारी अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया और शनिवार को न्यायालय में पेश होने की तिथि निर्धारित की गई.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button