शराब स्कैम: पूर्व मेयर ढेबर को ईओडब्लू ने 6 घंटे पूछताछ के बाद छोड़ा… परिवार से जुड़ी कंपनियों को लेकर तफ्तीश

राजधानी के पूर्व मेयर एजाज़ ढेबर को ईओडब्लू ने बुधवार को शाम 7 बजे छोड़ दिया है। एजाज़ ढेबर से लगभग 6 घंटे तक एजेंसी के अफसरों ने बातचीत की है। सूत्रों के अनुसार एजेंसी को रायपुर में प्रॉपर्टी की खरीदी करनेवाली कंपनियों के डिटेल मिले हैं। इन कंपनियों में से कई में ढेबर परिवार के लोग पार्टनर बताए गए हैं।इसी की पुष्टि के लिए पूर्व मेयर एजाज़ को एजेंसी ने नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया था। सुत्रों के अनुसार फ़िलहाल एजाज़ ढेबर की ओर से सहयोग मिला है। फ़िलहाल तफ्तीश पूरी हो गई है, ज़रूरत पड़ने पर ही उन्हें फिर से बुलाया जा सकता है। हालांकि ढेबर पूर्व में ही कह चुके हैं कि उन्हें राजनैतिक विद्वेष का शिकार बनाया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब स्कैम की जांच ईडी के साथ साथ ईओडब्लू भी कर रही है। स्कैम के पैसे इन्वेस्ट करने के शक में लगभग 200 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच की जा चुकी है। ये प्रॉपर्टीज पिछले तीन-चार वर्षों में खरीदी गई थीं। अधिकांश प्रॉपर्टी कंपनियों के नाम पर ली गईं। एजेंसियां यह पता लगा रही हैं कि इन कंपनियों के पार्टनर कौन हैं और इनमे कहीं शराब स्कैम का पैसा तो नहीं लगा है? इसी की तफ्तीश के लिए एजेंसी संबंधित लोगों को नोटिस देकर बुलवा रही है। सूत्रों के अनुसार पूर्व मेयर एजाज़ ढेबर को भी इसी सिलसिले बुलाया गया था।