आज की खबर

पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य के ख़िलाफ़ ED का 7 हज़ार पेज का चालान… 22 करोड़ की मनीलेयरिंग का आरोप.. EOW ने भी लगाई रिमांड पर लेने की अर्जी, फैसला कल

शराब स्कैम में अपने बर्थडे वाले दिन अरेस्ट किए गए पूर्व सीएम भूपेश बघेल के इकलौते बेटे चैतन्य बघेल के ख़िलाफ़ ED ने सोमवार को स्पेशल कोर्ट में चालान पेश कर दिया है। वकीलों के मुताबिक़ 7300 पेज की चार्जशीट में ED ने चैतन्य पर 22 करोड़ रुपए से अधिक की मनीलेयरिंग का आरोप लगाया है। इधर, शराब स्कैम की समानांतर जांच कर रही एजेंसी EOW भी चैतन्य के मामले में कूद पड़ी है। एजेंसी ने पूछताछ के लिए रिमांड पर चैतन्य को लेने का आवेदन लगाया है। इसपर कोर्ट कल फैसला करेगी।

पूर्व सीएम भूपेश के बेटे चैतन्य लगभग दो माह से शराब स्कैम के पैसे दूसरी जगह लगाने के आरोप में रायपुर जेल में है। चैतन्य की ज़मानत अर्जियाँ रायपुर और हाईकोर्ट में ख़ारिज हो चुकी हैं। ED शराब स्कैम का चालान पहले ही पेश कर चुकी है। चैतन्य का चालान जल्दी पेश किया गया है, क्योंकि काफ़ी इन्वेस्टीगेशन तो पहले से ही पूरा था। चार्जशीट में ED ने 1500 करोड़ रुपए के मनी ट्रांजेक्शन में भी शामिल रहने का आरोप लगाया है। इधर, EOW की तरफ से चैतन्य से पूछताछ करने की ताज़ा कोशिश से बचाव पक्ष में बेचैनी है। एजेंसी ने पूछताछ के लिए चैतन्य को रिमांड पर लेने का आवेदन भी लगा दिया है। इस आवेदन पर सरकारी पक्ष और बचाव पक्ष के बीच बहस देर शाम तक चली। बचाव पक्ष ने EOW की इस कोशिश का ये कहकर विरोध किया कि ED अपनी जाँच पूरी कर चुकी है, चार्जशीट भी पेश कर दी गई, ऐसे में दूसरी एजेंसी की जाँच की यह कोशिश औचित्यहीन लगती है। अदालत ने दोनों पक्षों का तर्क सुनने के बाद फ़ैसला कल, मंगलवार के लिए निर्धारित किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button