शराब घोटाले में ईडी ने सुकमा कांग्रेस भवन किया सीज… अफसर पहुंचे रायपुर के राजीव भवन, चालान की कॉपी देकर लौटे

(फोटो : सुकमा का राजीव भवन सीज किया ईडी ने)
छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब स्कैम की जांच कर रही ईडी ने सुकमा का कांग्रेस भवन सीज़ कर दिया है। ईडी ने इस भवन में शराब स्कैम का पैसा विधायक कवासी लखमा के ज़रिए लगाए जाने का उल्लेख चालान में किया है। इस चालान की कॉपी लेकर ईडी की टीम सोमवार को रायपुर के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में पहुंच गई। ईडी के फिर कांग्रेस भवन पहुँचने से कुछ देर के लिए हड़कंप मचा, लेकिन अफ़सर ने साफ़ कर दिया कि वे किसी भी ऑफिस बेअरर से मिलकर लौट जाएँगे।
उस वक्त कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री मलकीत गेंदू मौजूद थे। ईडी की टीम उनसे मिलकर कुछ देर में लौट गई। बाद में मलकीत गेंदू ने मीडिया को बताया कि ईडी के अफसर शराब मामले के चालान की कॉपी लेकर आए थे। उन्होंने चालान की कॉपी दफ्तर में दी और फिर लौट गए। इसके अलावा किसी से कोई पूछताछ या जानकारी नहीं ली।