फर्जी क्रिप्टोकरेंसी स्कैम के तार जुड़े रायपुर से… ईडी का राजधानी की आम्रपाली सोसायटी के कारोबारी पर छापा
महाराष्ट्र के चर्चित बिटक्वाइन स्कैम की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को राजधानी रायपुर की आम्रपाली सोसायटी में रहनेवाले एक कारोबारी पर छापेमारी की है। महाराष्ट से ईडी के तकरीबन दर्जनभर अफसरों की टीम ने सुबह छापा मारा और लैपटाप तथा कुछ पेनड्राइव अपने कब्जे में ली हैं। इस बारे में ईडी की ओर से अधिकृत बयान नहीं आया है। बता दें कि बिटक्वाइट स्कैम वही मामला है, जिसकी जांच 2018 में शुरू करते हुए ईडी ने महाराष्ट्र की बड़ी नेता सुप्रिया सुले और नाना पटोले को दायरे में ले रखा है। इस मामले में ईडी ने इससे पहले सोनीपत और लेह में छापा मारकर 1 करोड़ रुपए कैश जब्त किया था।
महाराष्ट्र में 2018 में हुए फर्जी क्रिप्टो करेंसी घोटाले की जांच ईडी के साथ-साथ महाराष्ट्र पुलिस भी कर रही है। इसमें एक पूर्व आईपीएस अफसर पाटिल के खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस ने चार्जशीट भी पेश कर दी है। सुले और पटोले को जांच के दायरे में रखा गया है। अब ईडी की टीम इसी मामले के कनेक्शन में रायपुर आई है। आम्रपाली के मकान में सुबह से ईडी की टीम है और किसी को आने-जाने नहीं दिया जा रहा है। यह मकान मेहता नाम के एक कारोबारी का बताया गया है। सूत्रों के अनुसार ईडी की टीम ने मेहता के परिजनों के बयान भी दर्ज किए हैं। फर्जी क्रिप्टो करेंसी स्कैम से रायपुर का किस तरह का कनेक्शन आया है और छापे में क्या जब्त किया गया है, इस बारे में खबर अपडेट की जा रही है।