आज की खबर

दुर्ग स्टेशन… प्लेटफार्म से बारिश का पानी नहीं निकाल पाते… या ट्रेनों को तैराना अच्छा लगता है !

छत्तीसगढ़ में तीन बेहद पुराने और बड़े रेलवे स्टेशन हैं – रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग। रेलवे की पूरी कोशिश रहती है कि इन स्टेशनों को फैसिलिटी और लुकवाइज़ क्लास रखा जाए। वर्ल्ड क्लास की बातें होती हैं। सैकड़ों करोड़ रुपए की योजनाओं का ऐलान होता है। जब भी इन तीनों स्टेशनों में कोई बड़ा प्रोजेक्ट पूरा होता है, इनकी जगमगाती तस्वीरें पूरे छत्तीसगढ़ में देखने को मिल जाती हैं।

पर इन स्टेशनों की कुछ ऐसी भी तस्वीरें हैं, जो देखने में नहीं आतीं। ऐसी ही एक तस्वीर और वीडियो कुछ देर पहले वायरल हुआ है। दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर दुर्ग स्टेशन की है। वीडियो आज सुबह बनाया गया है। द स्तम्भ इसकी पुष्टि नहीं करता। तस्वीर को देखकर कह सकते हैं कि बारिश में पानी तो भरता ही है। अगर यही बात है, तो फिर कोई बात ही नहीं है। ऐसा स्टेशन भी स्वीकार है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button