आज की खबर
DSP Transfers : डीएसपी-सहायक सेनानी का प्रदेश में सबसे बड़ा फेरबदल… पाँच दर्जन अफसर प्रभावित, बस्तर से इक्का-दुक्का, देखिए लिस्ट

छत्तीसगढ़ शासन ने सीएम विष्णुदेव साय की सहमति से डीएसपी और सहायक सेनानियों का अब तक का सबसे बड़ा फेरबदल किया है। बुधवार की शाम जारी सूची में 45 डीएसपी, 7 सहायक सेनानी तथा अन्य शाखाओं के दर्जनभर डीएसपी को इधर से उधर कर दिया है। इन तबादलों से मैदानी इलाके और सरगुजा के अफसर प्रभावित हुए हैं। बस्तर से फिलहाल इक्का-दुक्का ही प्रभावित हुए हैं। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर समेत मैदानी जिलों में पदस्थ अफसर ट्रांसफर से ज़्यादा प्रभावित हुए हैं।




