ड्रग्स केस : राजधानी की युवा इंटीरियर डिजाइनर सप्लाई में गिरफ्तार… अच्छे घरों के कई पार्टीबाज युवक-युवतियों के नाम मिले, शहर में हड़कंप
हेरोइन, कोकीन और एमडीएमए जैसे ड्रग्स की स्मगलिंग में बैकवर्ड-फारवर्ड लिंक की तलाश में चार माह तक निगरानी के बाद रायपुर क्राइम ब्रांच ने शहर की युवा इंटीरियर डिजाइनजर कटोरातालाब की नव्या मलिक को अरेस्ट किया है। दरअसल 28 साल की यह इंटीरियर डिजाइनर कटोरातालाब के ही हर्ष आहूजा नाम के युवक की निगरानी के दौरान पुलिस की नज़र में आ गई थी। हर्ष को तीन दिन पहले क्राइम ब्रांच ने तीन और लोगों तथा हेरोइन के साथ अरेस्ट करके जेल भेजा है।
राजधानी में ड्रग्स स्मगलिंग के मामले की मॉनिटरिंग आईजी के निर्देश पर सीधे एसएसपी डॉ लालउमेद सिंह कर रहे हैं। जब नव्या की निगरानी शुरू की गई थी, उन्हीं चार महीनों में शहर के संभ्रांत परिवारों के दो दर्जन से ज्यादा युवक-युवतियों की कुंडली भी पुलिस को मिल गई, जो पार्टी में नशा या किसी भी कारण से युवती से बहुत अधिक संपर्क में थे। पुलिस को शक है कि इनमें से अधिकांश युवक-युवतियां या तो नव्या से ड्रग्स ले रहे थे, उसके जरिए पार्टियों में चलवा रहे थे या खुद उपयोग कर रहे थे। इनमें से एक-एक कर युवकों को क्राइम ब्रांच ने उठाकर पूछताछ शुरू की है। इससे राजधानी में खलबली मच गई है क्योंकि कई अच्छे परिवारों के लड़के-लड़कियां लपेटे में आ रहे हैं।
हर्ष आहूजा की निगरानी के दौरान ही पुलिस को पता चल गया था कि उसे मुंबई से नव्या ड्रग्स लाकर दे रही है। निगरानी के दौरान वह कई बार फ्लाइट और ट्रेन से मुंबई आई-गई। वह मुंबई में एक-दो घंटे ही रुकती थी। उसके साथ उसके दोस्तों ने भी ट्रैवल किया। सूत्रों के मुताबिक रायपुर से लेकर मुंबई तक उसके साथ ट्रैवल करनेवाले उसके दोस्तों पर पुलिस पिछले एक माह से नजर रखे हुए थे। हर्ष की अरेस्टिंग के बाद पुलिस ने नव्या को मुंबई से ही अरेस्ट किया और ट्रांजिट रिमांड लेकर रायपुर आई। रायपुर की कोर्ट से पुलिस ने उसकी पांच दिन की रिमांड ली है। पांच दिन की रिमांड में से अभी एक ही दिन बीता है और शहर के कई अच्छे घरों में हड़कम्प मच गया है। क्राइम ब्रांच कई युवकों के घरों तक पहुंच चुकी है और सबसे पूछताछ की जानी है। नव्या को चार दिन बाद रिमांड खत्म होने पर कोर्ट में पेश किया जाएगा। उससे दो मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं। इनका बहुत अधिक डेटा डिलीट किया गया है, जिसमें से अधिकांश को साइबर पुलिस रिकवर कर चुकी है। इसी डिलीट डेटा को रिकवर करने से भी कई नाम सामने आ रहे हैं, जिनमें से एक-दो नाम ऐसे हैं, जो अगले दो-तीन दिन में शहर को चौका भी सकते हैं, ऐसा सूत्रों का कहना है।



