आज की खबर

खूंखार गैंगस्टर अमन साव पुलिस को पूछताछ के लिए नहीं मिला रिमांड पर… कोर्ट ने दस दिन के लिए जेल भेजा

रायपुर जेल में कड़ी सुरक्षा में रखा जाएगा, जेल प्रशासन ने शुरू किए इंतजाम

छत्तीसगढ़ में चार सुपारी शूटिंग वारदातों में शामिल तथा झारखंड में हत्याएं और एक्सटार्शन के सौ से ज्यादा मामलों का आरोपी गैंगस्टर अमन साव तकनीकी कारणों से शनिवार को रायपुर पुलिस को पूछताछ के लिए रिमांड पर नहीं मिल पाया हैा। रायपुर पुलिस के तेलीबांधा के पीआरए कंस्ट्रक्शन में हुई फायरिंग को लेकर अमन साव से जरूरी पूछताछ करनी है, जो कुछ दिन के लिए टल गई है। ताजा खबर ये है कि रायपुर की विशेष अदालत ने गैंगस्टर अमन को दस दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिए हैं। उसे शाम तक रायपुर जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। चूंकि अमन साव झारखंड समेत देश के कई राज्यों का वांछित गैंगस्टर है, इसलिए रायपुर जेल में उसे आईसोलेट करके रखा जाएगा। हालांकि रायपुर सेंट्रल जेल में ऐसे विचाराधीन बंदियों को रखने के पूरे इंतजाम हैं। पहले भी बड़े नक्सलियों और आतंकवादियों तक को रायपुर जेल में रखा जा चुका है।

रायपुर पुलिस, क्राइम ब्रांच और हथियारबंद एसटीएफ ने गैंगस्टर अमन साव को शनिवार को दोपहर कोर्ट में पेश किया। यह स्पष्ट नहीं है कि पुलिस ने रिमांड का आवेदन लगाया था या नहीं। हालांकि अभियोजन से जुड़े सूत्रों का दावा है कि रिमांड नहीे लगाई गई थी, क्योंकि तकनीकी कारणों से यह संभव नहीं था। लेकिन पुलिस को उससे तेलीबांधा वाले मामले में भी पूछताछ करनी है, इसलिए अमन साव को अगले कुछ दिन तक छत्तीसगढ़ में ही रखा जाएगा। इस वजह से कोर्ट ने उसे दस दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने के आदेश दिए हैं। उसे रायपुर सेंट्रल जेल ले जाने की तैयारी की जा रही है। सूत्रों के अनुसार तेलीबांधा पुलिस तकनीकी औपचारिकताएं पूरी कर दो-तीन दिन में अमन साव को रिमांड पर लेने की अर्जी कोर्ट में लगा सकती है। यह कोर्ट को तय करना है कि अमन साव को रिमांड पर पुलिस को सौंपा जाए, या फिर उसकी न्यायिक रिमांड बढ़ा दी जाए। बता दें कि अमन साव रायपुर और छत्तीसगढ़ पुलिस के इतिहास में पहला खूंखार गैंगस्टर है, जिसे पुलिस छत्तीसगढ़ लाने में कामयाब रही है। झारखंड में भी उसकी बार-बार जेल बदल जाती है। इस वजह से पुलिस को उसे यहां लाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button