आज की खबर

बीजापुर के गांवों से आए दर्जनों युवाओं ने रखी अपनी बात… सीएम साय ने भरोसा दिलाया- विकास और तेज होगा, मार्च में 2026 तक नक्सलियों का अंत

राजधानी रायपुर में शुक्रवार को बड़ा घटनाक्रम यह हुआ कि बीजापुर के अंदरूनी तथा कभी धुर नक्सल प्रभावित रहे गांवों से बड़ी संख्या में युवा आए और सीएम विष्णुदेव साय से मुलाक़ात की। सभी युवा पहली बार गांवों से निकलकर राजधानी पहुंचे। सीएम साय ने मुख्यमंत्री निवास पर नियद नेल्लानार गांवों के 96 युवक-युवतियों के दल से आत्मीय संवाद किया। सीएम साय ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार आपके क्षेत्र में शांति व्यवस्था स्थापित करने में जुटी हुई है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ठान लिया है कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करना है।
युवाओं से सीएम साय ने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर आपके क्षेत्र में घने जंगल, मनमोहक झरने और ऊँचे पहाड़ हैं। वहां भूमि उपजाऊ है और अच्छी खेती होती है। हमारी सरकार खेती को समृद्ध बनाने के लिए पानी की सुविधा आप तक पहुंचाने का काम कर रही है। श्री साय ने कहा कि आप सभी खेती को बढ़ावा दें और जो विद्यार्थी हैं, वे मन लगाकर अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। प्रदेश के विकास में आपका सहयोग हमारे लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने ‘बस्तर ओलंपिक’ और ‘बस्तर पंडुम’ जैसे आयोजनों का उल्लेख करते हुए कहा यह बस्तर की आत्मा की अभिव्यक्ति हैं। इन आयोजनों में हजारों युवाओं, महिलाओं और बच्चों की भागीदारी ने दुनिया को यह संदेश दिया है कि बस्तर अब नए युग की ओर अग्रसर है।

बीजापुर जिले के सुदूर गांवों से राजधानी पहुंचे युवाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय से खुलकर संवाद किया। युवाओं ने न सिर्फ अपने अनुभव साझा किए, बल्कि अपने सपनों और संकल्पों की भी बात की। उन्होंने कहा कि हम शिक्षा, खेल, हुनर और सेवा के रास्ते पर चलकर अपने जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं। इस अवसर पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा, वन मंत्री  केदार कश्यप, चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन और डीजीपी अरुण  देव गौतम के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button