धमतरी, राजनांदगांव, जगदलपुर, जांजगीर और अंबिकापुर कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने के मेल… सभी जगह कचहरी खाली और सघन जांच, कुछ संदिग्ध नहीं मिला
छत्तीसगढ़ के कई जिलों में कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने के धमकीभरे ईमेल आने की वजह से सनसनी फैली हुई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव कचहरी को दूसरी बार, धमतरी, जगदलपुर, जांजगीर चाँपा और अंबिकापुर कोर्ट परिसरों को उड़ाने की धमकी वाले ईमेल आए हैं और सभी परिसरों को खाली करवाकर जांच की जा रही है। किसी भी परिसर में अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। फिलहाल राजधानी में आला पुलिस अफसरों की ओर से अधिकृत पुष्टि होना बाकी है।
धमतरी में भी कोर्ट परिसर को उड़ाने की धमकी मिली
मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिला न्यायालय को एक बार फिर मिला बम से उड़ने की धमकी का
जिला न्यायालय में मेल आया है। मेल के बाद हड़कंप मचा है और पुलिस- डॉग स्क्वाड की टीम जांच कर रही है।
इसी तरह जगदलपु जिला एवं सत्र न्यायालय में बम होने की सूचना के बाद हड़कंप है। एहतियातन कोर्ट परिसर को तत्काल सील कर दिया गया है। मौके पर SP सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और पूरे परिसर की सघन जांच की जा रही है। अंबिकापुर जिला न्यायालय को भी बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिलने की सूचना है। वहां भी पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। आज ही जांजगीर चांपा जिला न्यायालय को बम से उड़ाने का धमकीभरा मेल आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की है। बम स्क्वाड की टीम के साथ पुलिस की कोर्ट परिसर की जाँच कर रही है। धमतरी में भी ऐसा ही मेल आने के बाद पुलिस सघन जाँच कर रही है। पुलिस को अभी तक एक भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। आधिकारिक पुष्टि के बाद यह खबर अपडेट की जाएगी।



