मुआवजा घोटाले के बावजूद दुर्ग-आरंग भारतमाला बायपास अक्टूबर से… सांसद बृजमोहन का दावा- जून में कुम्हारी टोल बंद

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एनएचएआई, स्टेट हाईवे, लोक निर्माण विभाग एवं राष्ट्रीय राजमार्ग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के बाद घोषणा की कि जून 2026 में कुम्हारी टोल प्लाजा पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा। सांसद बृजमोहन ने बताया कि अक्टूबर में दुर्ग–आरंग भारतमाला बायपास शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि अभनपुर मुआवजा घोटाले की वजह से यह बायपास पिछले दो-तीन माह से चर्चा में है।
बैठक में सांसद ने बताया कि अक्टूबर 2026 से भारतमाला एक्सप्रेस-वे के शुभारंभ के साथ रायपुर को एक नए आधुनिक एक्सप्रेस-वे की सौगात मिलेगी। रायपुर से दुर्ग तक का लगभग पूरा हैवी ट्रैफिक इस बायपास पर डाइवर्ट हो जाएगा, जिससे रोजाना रायपुर-दुर्ग-राजनांदगांव अपडाउन करने वाले हजारों लोगों को राहत मिलेगी। सांसद बृजमोहन ने राजधानी रायपुर और आसपास के क्षेत्रों में सड़क, ओवरब्रिज, अंडरपास और एलिवेटेड रोड जैसी बुनियादी परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा करते हुए अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कचना में निर्माणाधीन ओवरब्रिज का कार्य मार्च 2026 तक पूर्ण करने, तेलीबांधा से जोरा ओवरब्रिज को VIP रोड से एंट्री-एग्जिट देने की योजना और भनपुरी से जोरा तक रेल लाइन के किनारे एलिवेटेड रोड का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही
मुंबई–नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे का रायपुर विस्तार एवं रायपुर से लखनादौन (वाया सिमगा, कवर्धा) तक नई कनेक्टिविटी पर कार्ययोजना बनाने के लिए भी कहा है। बैठक में एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर दिग्विजय सिंह, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता वीके भतपहरी, कार्यपालन अभियंता राजीव नशीने, टाउन प्लानिंग के संयुक्त निदेशक विनीत नायर, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिशाषी अभियंता एस.एस. मांझी, कार्यपालन अभियंता गोविंद अहिरवार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।



