सीबीआई की चार्जशीट में देरी… महादेव सट्टे के 13 आरोपियों को ज़मानत… विवेचना का पूरा टाइम दिया- सुप्रीम कोर्ट

छत्तीसगढ़ के चर्चित महादेव सट्टा मामले में Supreme court ने आरोपियों को ज़मानत दे दी है। सुप्रीमकोर्ट ने कहा कि इस केस में इन्वेस्टिगेशन का पूरा दिया गया लेकिन सीबीआई अब तक चार्जशीट ही दाखिल नहीं कर पाई। जिन आरोपियों को ज़मानत दी गई है, उनमे चंद्रभूषण वर्मा (पुलिस), अमित अग्रवाल, राहुल वकते, नितेश दीवान, सुनील दम्मानी, अर्जुन सिंह यादव, किशन वर्मा, सतीश चंद्राकर, भीम सिंह यादव, रितेश यादव, भारत ज्योति, विश्वजीत चौधरी और अतुल सिंह शामिल हैं। छत्तीसगढ़ में चल रहे मामलों में यह संभवतः पहला है, जिसमे चार्जशीट पेश होने में देरी के कारण आरोपियों को ज़मानत का लाभ दिया गया। हालांकि सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकीलों ने तर्क दिया कि हाल में ही सीबीआई को चन्द्रभूषण की एक चैट मिली है, जिसमे कहा गया है- भाईजान पचास भेजा हूँ। सीबीआई ने कहा कि यह महत्वपूर्ण चैट है, जिसकी इन्वेस्टीगेशन चल रही है, जिसमे समय लगेगा। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विवेचना के लिए पर्याप्त समय दे दिया गया है।