आज की खबर

यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार तालाब में कमल तोड़ने उतरे… दलदल में फंसकर वहीं डूब गए, निकाले जाने तक मृत्यु

छत्तीसगढ़ रकी स्वामी विवेकानंद तकनीकी यूनिवर्सिटी (सीएसवीटीयू) के डिप्टी रजिस्ट्रार भास्कर चंद्राकर की भिलाई से लगे गांव पतोरा (उतई) में तालाब में डूबकर मृत्यु हो गई। पुलिस के मुताबिक चंद्राकर कमल तोड़ने के लिए तालाब में उतरे थे। वहीं दलदल में फंसे और डूब गए। ग्रामीणों ने किसी तरह उन्हें दलदल से निकाला और भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल भेजा गया। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे से सीएसवीटीयू में शोक की लहर है।

डिप्टी रजिस्ट्रार भास्कर चंद्राकर रायपुर में पचपेड़ीनाका, नवजीवन सोसाइटी में रहते थे। नजदीकी लोगों ने बताया कि वे गुरुवार को शाम यूनिवर्सिटी का काम खत्म करने के बाद मुख्य वित्त अधिकारी (CFO) के साथ निकले और उतई गई, जहां उनका प्लाट है। यहां से दोनों रायपुर लौट रहे थे, तभी पतोरा गांव के तालाब में कमल के खूबसूरत फूल नजर आए। चंद्राकर रुक गए और फूल लेने के लिए  तालाब में उतरे। दो-चार कदम आगे बढ़ते ही वे दलदल में फंसते गए और डूबने लगे। उनके सहकर्मी ने शोर मचाया तो आसपास ग्रामीण तेजी से पहुंचे। किसी तरह चंद्राकर को दलदल से खींचकर निकाला गया। सीपीआर देने के बाद उन्हें निजी अस्पताल भेजा गया। गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सेक्टर- 9 अस्पताल रिफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डिप्टी रजिस्ट्रार का शव रायपुर लाया गया और शुक्रवार की शाम यहीं अंतिम संस्कार किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button