आज की खबर

खैरागढ़ के जंगलों में खुदाई कर निकली एलएमजी समेत घातक वैपन… रामधेर के सरेंडर में मिले थे कम हथियार… बकरकट्टा में गाड़ दिए थे नक्सलियों ने

खैरागढ़ में चार दिन पहले छत्तीसगढ़-एमपी बॉर्डर में सक्रिय रामधेर मज्जी और 11 नक्सलियोंने सरेंडर किया था। तब कई नक्सली हथियार लेकर नहीं आए थे। सबसे बड़ा सवाल यही था कि उन नक्सलियों के हथियार कहां हैं। चार दिन की इन्वेस्टीगेशन के बाद खैरागढ़ पुलिस ने जंगलों से हथियार जब्त कर लिए हैं। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार ये बकरकट्टा थाना क्षेत्र के लमरा के जंगल में दो जगह गाड़कर रखे गए थे। पुख्ता इनपुट के बाद फोर्स इन जंगलों में ठीक जगह पहुंच गई तथा दो जगह खुदाई करवाकर हथियार निकलने लगे तो पुलिस भी दंग रह गई क्योंकि ज़मीन से हथगोला लांचर और लाइट मशीनगन निकल रही थीं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button