थ्री-स्टार होटल में युवती का शव मिला, हत्या का शकः उसके साथ फुटेज में दिखा युवक रेलवे ट्रैक पर मृत मिला
जेल रोड पर थ्री-स्टार होटल बेबीलान-इन में रविवार को सुबह युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। युवती अंबिकापुर से गायब हुई थी और रिपोर्ट के बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी। शनिवार रात मोबाइल लोकेशन मिलने पर पुलिस होटल पहुंची थी, लेकिन मैनेजर ने रूम खोलने नहीं दिया। इसके बाद रविवार को सुबह युवती के परिजन ने होटल परिसर में हंगामा मचाया, तब पुलिस रूम खुलवाकर घुसी। भीतर युवती का शव देखकर सनसनी फैल गई। युवती की पहचान हो गई है। शव को देखने के बाद पुलिस का अनुमान है कि उसकी हत्या गला दबाकर की गई तथा शरीर पर धारदार हथियार के भी कुछ निशान हैं। उसे होटल के सीसीटीवी कैमरे में एक युवक के साथ देखा गया था। युवती का शव मिलने के कुछ देर बाद पुलिस के पास यह खबर भी आ गई कि युवक उरकुरा में रेलवे ट्रैक पर मृत मिला है। युवक का नाम विशाल बताया गया है। पुलिस फिलहाल मान रही है कि युवक ने खुदकुशी की होगी और संभवतः सीसीटीवी में नजर आया युवक वही है। इस बीच, युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम से ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। इस मामले को रायपुर पुलिस ने जांच के लिए अपने हाथ में ले लिया है। अफसरों का कहना है कि इस मामले में युवती ही नहीं बल्कि युवक की मौत की वजह मिलने से ही पूरी कहानी स्पष्ट होगी। पुलिस फिलहाल होटल प्रबंधन से पूछताछ कर रही है कि युवक-युवती को रूम किस आधार पर दिया गया, आईडेंटिटी वगैरह थी या नहीं।