आज की खबर

एसआईआर : छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में तारीख और बढ़ी… चुनाव आयोग ने जारी किया नया शेड्यूल, देखें इस खबर में

छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में तय समय में एसआईआर का काम पूरा न होने पाने की आशंका को देखते हुए चुनाव आयोग ने एसआईआर की समय सीमा बढ़ा दी है। आयोग ने छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, और अंडमान निकोबार के लिए आज गुरुवार को यह निर्देश जारी किया, जबकि आज ही आख़िरी तारीख थी। नई तारीखों के बाद अब तमिलनाडु और गुजरात के मतदाताओं को फॉर्म जमा करने के लिए 14 दिसंबर तक का समय मिलेगा और इनकी ड्राफ्ट सूची 19 दिसंबर को जारी होगी। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश तथा अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में नामांकन की तारीख 18 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है, जबकि ड्राफ्ट सूची 23 दिसंबर को प्रकाशित होगी। उत्तर प्रदेश को सबसे लंबी मोहलत मिली है। यहां नामांकन की अंतिम तिथि 26 दिसंबर और ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन 31 दिसंबर को होगा।

बता दें कि गुरुवार को 11 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर के लिए फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख थी। केरल को पहले ही 18 दिसंबर तक छूट दी जा चुकी थी। केरल को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की ड्राफ्ट मतदाता सूची 16 दिसंबर को प्रकाशित होने वाली थी, जबकि केरल की 23 दिसंबर को। आयोग ने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर बताया कि छह राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों से मिले अनुरोधों के आधार पर कार्यक्रम में बदलाव किया गया है।

आयोग ने 27 अक्टूबर को नौ राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एसआईआर की घोषणा की थी। मूल कार्यक्रम में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर और ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर था। सभी 12 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों की अंतिम सूची 7 फरवरी को जारी होने वाली थी। 30 नवंबर को आयोग ने समय सीमा एक सप्ताह बढ़ाई थी।

Screenshot
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button