आज की खबर

गणेश पंडाल में डांस का झगड़ा ऐसा बढ़ा… दुर्ग के नंदनी में 3 नौजवान भाइयों की हत्या

CG Crime दुर्ग जिले के नंदनी में डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में विवाद इस बुरी तरह बढ़ा कि गणेश पंडाल के पास पीट-पीटकर तीन युवकों की हत्या कर दी गई। दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दो की अस्पताल में इलाज के दौरान जान गई। मारे गए तीन युवकों में से दो सगे भाई और एक कजिन था। वारदात के बाद नंदनी में कई जगह लाठी-डंडे चले और भारी तनाव है। गुस्साए लोगों ने थाने पर भी पथराव किया है। उनका आरोप है कि पुलिस को इस विवाद की खबर दी गई थी, लेकिन एहतियाती कदम नहीं उठाए गए, जिससे इतनी बड़ी घटना हो गई। मौके पर दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला भी पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया कि इन  हत्याओं के मामले में अब तक 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है तथा और लोगों की तलाश चल रही है।
पुलिस के मुताबिक मृतकों में करन यादव, और राजेश यादव सगे तथा वासु यादव चचेरा भाई था।  अब तक नंदनी से जो जानकारी आई है, उसके मुताबिक गणेश प्रतिमा लाते समय डीजे में डांस को लेकर एक दिन पहले विवाद हुआ था। झगड़ा बढ़ ही रहा था कि कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर दिया। उसके बाद भी दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ था। उसी मुद्दे पर आकाश पटेल और उसके 8-10 साथियो के साथ तीनों भाइयों का दोबारा झगड़ा शुरु हूआ। दूसरे गुट के लोग चाकू-तलवार लेकर पहुंचे थे, उन्होंने उसी से हमला कर दिया। इसी हमले में राजेश और करण की मौत हो गई तथा वासु भी बुरी तरह लहूलुहान होकर गिरा। इस मारपीट में कई और युवक घायल हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मारपीट में दो युवकों की मौत के बाद सभी हमलावर भाग निकले, जिन्हें बाद में पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ना शुरू किया। नंदनी में इन मौतों के बाद विवाद और न बढ़े, इसलिए सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button