कस्टम मिलिंग स्कैम : ईओडब्लू ने जेल में बंद कारोबारी ढेबर और पूर्व आईएएस टुटेजा को लिया 5 दिन की रिमांड पर… कुछ बड़े मिलर की प्रति क्विंटल 120 रु तक लेवी केस में भूमिका की पड़ताल

छत्तीसगढ़ में धान की कस्टम मिलिंग में लेवी के स्कैम का खुलासा करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जांच शुरू की थी। छत्तीसगढ़ की एजेंसी आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्लू) ने बुधवार को इस मामले को आगे बढ़ाते हुए बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्लू ने इस स्कैम में कुछ सुराग मिलने के बाद कारोबारी अनवर ढेबर और पूरे आईएएस अफसर अनिल टुटेजा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ही कुछ अन्य मामलों में जेल में हैं। ईओडब्लू ने कोर्ट में दोनों को रिमांड पर लेने का आवेदन कोर्ट में लगाया था। कोर्ट ने दोनों की पाँच दिन की रिमांड मंज़ूर की है। इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। ईओडब्लू की टीम दोनों को मुख्यालय लेकर गई है, जहाँ पाँच दिन पूछताछ की जाएगी। जाँच एजेंसी से अभी यह पता नहीं चल पाया कि दोनों की गिरफ्तारी किस तरह की संलिप्तता मिलने पर की गई है। सूत्रो के मुताबिक यह मामला धान की कस्टम मिलिंग के लिए 40 से 120 रुपए प्रति क्विंटल तक की उगाही से जुड़ा है। जांच एजेंसी इस मामले में कुछ बड़े मिलर्स की भूमिका की पड़ताल भी कर रही है।