सीएम साय का पौने दो साल बाद पहला विदेश दौरा, जापान और साउथ कोरिया जाएंगे… उनके साथ सीएस अमिताभ जैन, प्रमुख सचिव सुबोध सिंह भी… वापसी 10 दिन में

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय का पहला विदेश दौरा फाइनल हो गया है। वे 21 अगस्त से जापान और फिर दक्षिण कोरिया के दौरे पर जा रहे हैं। उनके साथ मुख्य सचिव अमिताभ जैन और सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह भी जा रहे हैं। यह प्रवास 10 दिन का होगा। सीएम साय और उनकी टीम सबसे पहले जापान जाएगी। वहां औपचारिक मुलाकातों के अलावा टीम सीएम प्रमुख निवेशकों से भी मिलेगी और उन्हें छत्तीसगढ़ में उद्योगों तथा इन्वेस्टमेंट की संभावनाओं से अवगत करवाएगी। तकरीबन 5 दिन जापान में रहने के बाद सीएम और उनकी टीम दक्षिण कोरिया रवाना होगी। वहां भी औपचारिक शासकीय मुलाकातों के साथ निवेशकों से विचार विमर्श किया जाएगा। उद्योग विभाग के एक-दो अन्य अफसरों के भी इन दौरों में साथ रहने की संभावना है। इस प्रवास की अभी अधिकृत पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के अनुसार दौरा फाइनल है। दोनों देशों की यात्रा के बाद सीएम और उनकी टीम 31 अगस्त को वापस दिल्ली आएगी और फिर संभवतः उसी रात सब रायपुर लौटेंगे।