आज की खबर

राजेश मूणत के जन्मदिन पर उमड़ी भीड़, बृजमोहन को भरोसा दिलाया- सबसे बड़ी लीड पश्चिम से

भाजपा के दिग्गज विधायक पूर्व मंत्री राजेश मूणत के जन्मदिन पर रविवार को उनके चौबे कालोनी स्थित निवास पर मिलनेवालों की भीड़ उमड़ गई। मूणत का यह 61वां जन्मदिन था, जिसे उन्होंने सादगी से मनाया। रायपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी तथा कद्दावर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भी घर जाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, तो मूणत ने भी उन्हें भरोसा दिलाया कि बृजमोहन को रायपुर पश्चिम विधानसभा से सबसे ज्यादा लीड मिलेगी। जन्मदिन पर मूणत को सीएम विष्णुदेव साय और पूर्व सीएम डा. रमन सिंह ने भी बधाई भेजी है।

राजनांदगांव से कल ही लौटे मूणत, दिनभर मिलनेवालों का तांता

राजेश मूणत पिछले तकरीबन 15 दिन से राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में डेरा डाले हुए थे और कल ही रायपुर लौटे। रायपुर पश्चिम सीट से चौथी बार चुनाव जीतने वाले राजेश मूणत 15 साल मंत्री रहे, उससे पहले भाजयुमो और भाजपा संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। लेकिन रायपुर समेत प्रदेश में वे पीडब्लूडी मंत्री रहते हुए ख्यात हुए क्योंकि उनके कार्यकाल में सबसे ज्यादा फोरलेन-सिक्सलेन हाईवे बनीं, रायपुर में दर्जनभर से ज्यादा छोटे-बड़े फ्लाईओवर और अंडरब्रिज रायपुर शहर और आसपास उन्हें सैकड़ों किमी सड़कें तथा बायपास बनवाए। रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने जितनी सड़कें बनवाईं, भवन बनवाए और स्टेडियम वगैरह का विकास करवाया, लोगों का कहना है कि यह राजधानी के रूप में रायपुर के विकास में आने वाले वर्षों तक मील का पत्थर रहेंगे।

आक्रामक और दमदार भाजपा नेता के रूप में जाने जाते हैं मूणत

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ ही नहीं, भाजपा के भीतर भी राजेश मूणत को बेहद आक्रामक और दमदार नेता के रूप में जाना जाता है। भूपेश सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान मूणत लगातार सरकार पर हमलावर रहे तथा कई बड़ी गड़बड़ियों को उजागर किया। वर्षों तक संगठन में काम करने की वजह से उनकी गिनती भाजपा में दरी उठाने वाले कार्यकर्ता के रूप में भी होती है। राजनांदगांव के बाद अब मूणत रायपुर लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button