आज की खबर

क्राइम ब्रांच का रायपुर के 200 पान ठेले-गुमटियों पर छापा… नशे वाले सैकड़ो हुक्के-गोगो जला दिए, चिलम रौंदी… एसएसपी डॉ लाल उमेद की मॉनिटरिंग में मुहिम

ब्लाइंड स्टील ट्रंक मर्डर को कुछ घंटों में सुलझाने वाली रायपुर पुलिस गुरुवार को नशे का सामान जैसे हुक्का, चिलम और गोगो बेचनेवालों पर टूट पड़ी। एसएसपी डॉ लाल उमेद सिंह ने क्राइम ब्रांच की 20 टीमें बनाकर शहर के अलग-अलग हिस्सों में रवाना किया। इन टीमों ने दो घंटे के भीतर शहर के दो सौ से ज़्यादा पान ठेलों और गुमटियों पर धावा बोला और भारी मात्रा में हुक्का, गोगो और चिलम बरामद कर लिए। इन्हें शहर में ही लगभग 20 जगह उन्ही दुकानदारों से जलवाया, जो इसे बेच रहे थे। दुकानों से मिली गांजा पीने में काम आने वाली सैकड़ों चिलम को दुकानदारों से ही कुटवाकर चोर करवा दिया गया। क्राइम ब्रांच ने शंकरनगर में गोगो पेपर के डीलर केके ट्रेडर्स पर भी धावा बोला। दोपहर तक चले इस अभियान में शहरभर से 2600 गोगो पेपर, 400 रोल पेपर, 550 चिलम, प्रतिबंधित हुक्का के 10 पैकेट फ्लेवर और अलग-अलग 25 सामान, 04 पैकेट प्रतिबंधित सिगरेट, सिगार और प्रतिबंधित गुटखा जब्त करने के बाद पुलिस ने इसे नष्ट करवा दिया। एसएसपी डॉ लाल उमेद ने कहा कि यह अभियान जारी रहेगा।

एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ इस अभियान की कमान एएसपी क्राइम संदीप मित्तल, डीएसपी क्राइम संजय सिंह और इंस्पेक्टर क्राइम परेश पांडे ने संभाली। क्राइम ब्रांच की टीमों ने इस अभियान के तहत राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, पुरानी बस्ती, टिकरापारा, सिविल लाईन, माना, गुढ़ियारी, उरला, देवेन्द्र नगर, पंडरी, खम्हारडीह, खमतराई, आजाद चौक एवं सरस्वती नगर के  ठेलों, गुमटियों व रोड किनारे लगने वाली दुकानों की जांच की। कई दुकानों से जब्त गोगो पेपर, रोल पेपर, हुक्के और प्रतिबंधित गुटखा को मौके पर ही जलवाया और नष्ट करवाया गया। नष्ट कराने के साथ ही चिलम को भी नष्ट कराया गया। कई ठेले-गुमटियां सील करते हुए 11 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। केके ट्रेडर्स से ही 6000 गोगो पेपर जब्त होने की जानकारी दी गई है। प्रतिबंधित हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री करने वाले संचालकों के विरूद्ध संबंधित थाना में कोटपा एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रहीं है।

पुलिस ने जारी किये मोबाइल नंबर

*रायपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि मादक पदार्थ, गोगो पेपर, चिलम, प्रतिबंधित हुक्का से संबंधित सामान, प्रतिबंधित सिगरेट सहित अन्य मादक पदार्थो की बिक्री करने वालों के संबंध में मोबाईल नंबर 94792-16156, 94792-11933 एवं 1933 में कॉल कर रायपुर पुलिस को जानकारी देकर जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे सकते है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखीं जायेगी।*

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button