आज की खबर

भारत-अफ़्रीका के क्रिकेट प्लेयर रायपुर पहुंचे… लोग उनकी एक झलक को तरस गए… पास और टिकटों की झलक भी दुश्वार

रायपुर के शहीद वीर नारायणसिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 3 दिसंबर को होने वाले वनडे मैच के लिए भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें 1 दिसंबर, सोमवार को शाम 5 बजे रायपुर पहुंच गईं। खिलाड़ियों की झलक पाने के लिए काफी लोग, खासकर बच्चे एयरपोर्ट के बाहर पहुंचे थे। लेकिन सुरक्षा कारणों से दोनों टीमों को एयरपोर्ट के भीतर ही बसों में बिठाकर रवाना कर दिया गया और किसी को झलक भी नहीं मिली।

जिस तरह रायपुर वालों को खिलाड़ियों की झलक नहीं मिली, उसी तरह बड़े-बड़े लोगों को इस मैच के टिकट्स की झलक भी नहीं मिली है। पुलिस और प्रशासन से लेकर मंत्रालय तक, सब एक-दूसरे से टिकट या पास के बारे में ही पूछ रहे हैं। रायपुर में सोमवार को टिकट ब्लैक के मामले में दो लोगों के अरेस्ट होने की सूचना है। क्रिकेट एसोसिएशन दो बार टिकट के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोले और कुछ देर में sold out दिखने लगा। सब मिलकर 50 हज़ार टिकट कैसे मिनटों में सोल्ड आउट हो गए, इसे लेकर सिर्फ़ रायपुर ही नहीं, पूरे छत्तीसगढ़ में चर्चा हो रही है।

बहरहाल, तीन मैचों की सीरीज में दूसरा वनडे रायपुर में हो रहा है। सोमवार को रायपुर आने के बाद दोनों टीम 2 दिसंबर को यानी कल स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस करेंगी। अगले दिन, यानी 3 दिसंबर को दोनों टीमों के बीच वनडे दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। भारतीय टीम की कप्तानी केएल राहुल करेंगे। विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और एशिया कप के स्टार तिलक वर्मा भी रायपुर के मैदान पर खेलते नज़र आएँगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button