सीपीआर रवि मित्तल सीएम के संयुक्त सचिव भी होंगे… साय सरकार ने नौ आईएएस के प्रभार बदले

कलेक्टर रहते हुए जशपुर की कई खूबियों को हाईलाइट करने, खासकर जशप्योर ब्रांड नेम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने की वजह से जनसंपर्क आयुक्त बनाए गए आईएएस रवि मित्तल को अब सीएम विष्णुदेव साय के सचिवालय में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी भी दी गई है। साथ-साथ वे संवाद के मैनेजिंग डायरेक्टर भी होंगे। रवि मित्तल के सीपीआर बनने के बाद जनसंपर्क विभाग ने बस्तर की खूबियों और वहां हो रहे लगातार बदलाव को ताकतवर ढंग से प्रदेश के आम लोगों तक पहुंचाया है। छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक विरासत के साथ सरकार के कामकाज की वजह से प्रदेश के आम लोगों की जिंदगी में हो रहे सकारात्मक बदलावों को भी रेखांकित किया जा रहा है।
साय सरकार ने नौ आईएएस अफसरों के प्रभार बदले हैं। खाद्य सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले को राजस्व सचिव का प्रभार भी दिया गया है। राजस्व सचिव अविनाश चंपावत को सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव का प्रभार सौंपा गया है। रितेश कुमार अग्रवाल सीजीएमएससी के महाप्रबंधक बनाए गए हैं। चिप्स के सीईओ प्रभात मलिक को संयुक्त सचिव-सुशासन एवं अभिसरण विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। जयश्री जैन को वन विभाग में उपसचिव पदस्थ किया गया है। पद्मिनी भोई साहू को सीजीएएमएसी से हटाकर संचालक- कोष एवं लेखा का प्रभार दिया गया है। हिना अनिमेष नेताम को संचालक आदिम जाति अनुसंधान संस्थान के पद पर पदस्थ किया गया है।