नदी में कूदने से मरे थे गौ-तस्करः बृजमोहन ; आरोपियों को बचा रहे बृजमोहनः कांग्रेस
सांसद तथा छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल ने महानदी में उत्तरप्रदेश के तीन लोगों की मौत पर कहा कि यह माब लिंचिंग नहीं थी। बल्कि गौ-तस्कर महानदी पुल से नीचे कूद गए, जिसमें उनकी मौत हो गई है। मीडिया से बातचीत में बृजमोहन ने कहा कि इन परिस्थितियों में बजरंग दल तथा समान विचार वाले अन्य संगठनों का आंदोलन सही था। बृजमोहन के इस बयान पर कांग्रेस से तीखी टिप्पणी आई है। संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि सांसद बृजमोहन से सभ्य समाज को ऐसे बयान की अपेक्षा नहीं थी, क्योंकि वे हत्यारों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
गौ-तस्करी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए
सांसद बृजमोहन शनिवार शाम रायपुर पहुंचे थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा था कि छत्तीसगढ़ में एक वर्ग गौतस्करी में लगा है। आरंग में जिन तीन लोगों की मौत हुई, या तो उन्होंने खुदकुशी की थी, या गलती से कूद गए होंगे। आरंग की घटना माब लिंचिंग नहीं, बल्कि खुदकुशी है। राजधानी में विश्व हिंदू परिषद या अन्य संगठनों ने जो प्रदर्शन किया है, वह अपनी जगह सही है। राज्य सरकार को गौतस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। बृजमोहन ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बिगाड़ रही है।
वरिष्ठ राजनेता से ऐसे बयान की अपेक्षा नहीं करते
बृजमोहन के इसी बयान पर कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बृजमोहन जैसे वरिष्ठ राजनेता से इस प्रकार के बयान की अपेक्षा सभ्य समाज कदापि नहीं करता है। माब लिंचिंग छत्तीसगढ़ के माथे पर कलंक है। सुशील आनंद ने कहा कि इस घटना के आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए थी। पुलिस ने हत्या के बजाय सदोष मानव वध का केस बनाया है। पुलिस भी हल्की धाराओं में कार्रवाई कर दहशतगर्दों को संरक्षण दे रही है और सांसद गलतबयानी कर रहे हैं।