आज की खबर

पूर्व सीएम भूपेश के खेतों से कॉपर केबल चुराए, रायपुर से गिरफ्तार… भाजपा बोली- विष्णु का सुशासन, कोई अपराधी नहीं बचेगा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पाटन स्थित सिकोलाखार खेत में पानी पलाने के लिए लगाई गई मोटर के केबल और सब्बल वगैरह को 30 जनवरी की रात चोर ले गए। केबल को जलाकर इसका कॉपर रायपुर में ही बेच दिया गया। उसी रात चोरों ने कुरूदडीह, कापसी, झीट, सोनपुर में भी खेतों से केबल चुराए और जलाकर कॉपर बेच दिया। भूपेश बघेल के खेत में चोरी की रिपोर्ट मोहन जांगड़े ने दर्ज करवाई। कानून व्यवस्था को लेकर सरकार के खिलाफ बेहद आक्रामक भूपेश के खेत में चोरी की खबर से पुलिस भी अलर्ट हो गई। दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने चोरी की जांच के लिए पाटन टीआई समेत कुछ अफसर-कर्मचारियों की टीम बना दी। टीम ने भूपेश बघेल समेत कई गांवों के उन रास्तों पर निगरानी शुरू की, जो पाटन तक आते हैं। निगरानी के दौरान पुलिस ने रात में रूही गांव के पास एक बाइक को रोककर जांच की तो उसमें से पेंचिस, आरी पट्टी वगैरह निकली। शक पर बाइक सवार रायपुर निवासी मनोहर मार्कण्डेय को थाने लाया गया। पूछताछ में उसने भूपेश बघेल समेत कुछ किसानो के खेत से केबल चोरी स्वीकार कर ली। उसने यह भी बताया कि पूरा कॉपर गोलबाजार रायपुर के व्यापारी देवेन्द्र देवांगन को बेचा है। दुर्ग पुलिस ने रायपुर से देवेंद्र को उठाकर काफ़ी तांबा जब्त कर लिया है। दोनों आरोपी जेल भेज दिए गए।

भूपेश बघेल के यहाँ चोरी करने वालों के पकड़े जाने की यह खबर भाजपा छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की और कहा कि सीएम विष्णुदेव साय की सरकार है, इसमें किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button