Controversy : जंबूरी के लिए खुलकर सामने आए सीएम साय… स्काउट गाइड के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले… ऐसे हर आयोजन के प्रोत्साहन का वादा

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने बालोद में चल रही नेशनल रोवर रेंजर जंबूरी में खर्च की अनियमितता तथा अन्य अहम मुद्दों को लेकर हमले जारी रखे हैं। संभवतः वरिष्ठ सांसद के इस आक्रामक रूख को देखते हुए लगभग समूचा भाजपा संगठन जंबूरी को लेकर खामोश हैं, लेकिन सीएम विष्णुदेव साय जंबूरी को छत्तीसगढ़ का गर्व बताते हुए इसके पक्ष में और मुखर हो गए हैं।सीएम हाउस में मिलने आए भारत स्काउट एवं गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन का स्वागत करते हुए जंबूरी को छत्तीसगढ़ के गौरव का विषय करार दिया और कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजनों को निरंतर प्रोत्साहित करती रहेगी।
सीएम साय ने कहा कि डॉ. अनिल जैन के सक्षम नेतृत्व में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स का राष्ट्रीय स्तर का आयोजन छत्तीसगढ़ में आयोजित होना राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। यह जंबूरी युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक उत्तरदायित्व और सेवा भाव को सुदृढ़ करने का एक प्रभावी मंच बनेगी। देश के विभिन्न राज्यों से आए रोवर-रेंजरों के माध्यम से छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक, सामाजिक और युवा शक्ति का राष्ट्रीय स्तर पर सशक्त प्रदर्शन होगा। मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि यह जंबूरी न केवल युवाओं को राष्ट्र निर्माण की दिशा में प्रेरित करेगी, बल्कि “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” की भावना को भी मजबूत करेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव राहुल भगत सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।



