आज की खबर

सरगुजा में धर्मांतरण के आरोप पर फिर विवाद… घर में प्रार्थना के लिए लगी भीड़… पुलिस ने 66 साल की वृद्धा को भेजा जेल

धर्मांतरण के आरोपों को लेकर बस्तर और सरगुजा में हर हफ़्ते एकाध विवाद का सिलसिला जारी है। अंबिकापुर के मठपारा में हाल में एक घर में भीड़ इकट्ठा होने की शिकायत पुलिस से की गई थी। रिपोर्ट के बाद पुलिस ने जांच में इस आरोप को सही पाया कि मठपारा की ओमेगा टोप्पो के घर रविवार को काफ़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे। शिकायत की गई कि इस दौरान धार्मिक टिप्पणियाँ करते हुए लोगों को धर्मांतरण के लिए प्रोत्साहित किया गया। जांच के नतीजों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफधारा 270, 299  बीएनएस एवं छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्रय अधिनियम की धारा 5 (क) का अपराध रजिस्टर किया और इन्वेस्टीगेशन के बाद 66 साल की ओमेगा टोप्पो को कल रात गिरफ्तार कर लिया। ओमेगा टोप्पो को कोर्ट में पेश किया गया, जहाँ न्यायिक अभिरक्षा के आदेश दिए गए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button