कांग्रेस का रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत कई जगह आक्रामक प्रदर्शन… बेरिकेड्स तोड़े है, पुलिस से धक्कामुक्की की भी खबरें
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने हार ज़िले में नेशनल हेराल्ड केस को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर समेत कई शहरों में प्रदर्शन आक्रामक है। बेरीकेड्स गिराए जा रहे हैं, पुलिस से झूमाझटकी की सूचनाएँ भी आ रही हैं। कांग्रेसी जगह-जगह भाजपा कार्यालयों को घेरने का प्रयास भी कर रहे हैं।
राजधानी रायपुर में पंडरी में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पहुंचे तथा प्रदर्शन शुरू किया। सभी नारेबाजी करते हुए भाजपा कार्यालय घेरने जा रहे हैं। इस दौरान पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत और पीसीसी चीफ दीपक बैज भी मौजूद रहे। भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। इसी तरह, दुर्ग में कांग्रेसी भाजपा कार्यालय का घेराव करने निकले हैं। शनिचरी बाजार के पास लगाई गई पहली लेयर की बैरिकैडिंग तोड़कर कांग्रेसी आगे बढ़ गए हैं। प्रदर्शन में भूपेश बघेल तथा अरुण वोरा सहित कई नेता शामिल हैं। बिलासपुर और रायगढ़ से भी इसी तरह के आक्रामक प्रदर्शन की सूचना भी मिल रही है।



