बलौदाबाजार हिंसा में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव गिरफ्तार…प्रदेश में सात माह में पहले विपक्षी एमएलए की गिरफ्तारी
दीपक बैज समेत कांग्रेसियों विरोध काम नहीं आया, ले जाने वाली है पुलिस
बलौदाबाजार पुलिस ने आखिरकार डेढ़ माह पहले हुई आगजनी और हिंसा में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। जिस आंदोलन में प्रदर्शनकारी हिंसक हुए थे और बलौदाबाजार में कलेक्टोरेट समेत कई सरकारी दफ्तरों में आग लगाई थी, देवेंद्र यादव उस धरनास्थल पर पहुंचे थे और भाषण दिया था। बलौदाबाजार हिंसा में डेढ़ सौ से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ के आधार पर पुलिस ने चार बार देवेंद्र यादव को नोटिस भेजकर बयान देने के लिए बुलवाया था, पर वे नहीं गए। उन्होंने कहा था कि बयान लेने पुलिस उनके निवास भिलाई आ सकती है। इसी आधार पर बलौदाबाजार पुलिस एक और नोटिस लेकर शनिवार को सुबह देवेंद्र के भिलाई स्थित बंगले पहुंची थी। वहां पुलिस को कांग्रेसियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा था। द स्तंभ ने शाम 4 बजे आशंका जताई थी कि बलौदाबाजार पुलिस देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर सकती है। अंततः यही हुआ। शाम करीब 6 बजे देवेंद्र को उनके निवास पर गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी से पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज की पुलिस से तीखी बहस भी हुई, लेकिन पुलिस भी पीछे नहीं हटी। देवेंद्र को गिरफ्तार करने के बाद अब पुलिस उन्हें लेकर बलौदाबाजार के लिए रवाना हो रही है। भाजपा की सरकार बनने के बाद सात माह में किसी भी कांग्रेस विधायक की यह पहली गिरफ्तारी है। हालांकि एसीबी-ईओडब्लू की कई एफआईआर में कांग्रेस नेताओं के नाम हैं, जिनमें एक-दो विधायक हैं, लेकिन देवेंद्र पहले हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।
कांग्रेस प्रदेशस्तरीय आंदोलन की तैयारी में
इधर, देवेंद्र की गिरफ्तारी से कांग्रेस में खलबली मच गई है। पीसीसी अध्यक्ष बैज ने राज्य सरकार पर झूठे मामलों में कांग्रेस नेताओं को फंसाने का आरोप लगाया है। यही नहीं, पार्टी इस मामले में प्रदेशस्तर पर आंदोलन की योजना भी बना रही है। भिलाई में देवेंद्र के उत्तेजित समर्थकों को काबू में रखने के लिए देवेंद्र यादव के बंगले के आसपास काफी फोर्स तैनात कर दी गई है।