आज की खबर

कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू अरेस्ट… एसी लगाने के लिए पड़ोसी से हुआ था झगड़ा

जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को पड़ोसी के साथ झगड़े के बाद चांपा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। विधायक बालेश्वर का पड़ोसी के साथ एसी का आउटर लगाने के लिए झगड़ा हुआ था। पड़ोसी वीडियो बनाने लगा था तो विवाद बढ़ गया था। दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई थी। इस आधार पर विधायक बालेश्वर के साथ दूसरे पक्ष के लोगों को भी अरेस्ट किया गया। बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला ने विधायक की कल गिरफ्तारी की पुष्टि की और बताया कि आपसी विवाद था और विधायक के खिलाफ जमानती धाराएं लगाईं गईं थी। उन्हें अरेस्टिंग के बाद थाने से मुचलके पर रिहा कर दिया गया

चांपा पुलिस ने बताया कि राठौर नामक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दी थी कि विधायक बालेश्वर ने उनके मकान की दीवार पर अपने स्प्लिट एसी यूनिट का आउटर लगवा दिया था और हटा नहीं रहे थे। पुलिस ने बताया कि कल शिकायतकर्ता के रिश्तेदार मौके पर पहुंचे और एसी आउटर यूनिट को ख़ुद हटवाने लगे। तब विधायक भी  मौके पर पहुंच गए। इस दौरान दोनों पक्षों में विवाद हुआ और बात थाने तक पहुंच गई। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि विवाद राजनैतिक नहीं, बल्कि आपसी था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button