कांग्रेस घोषणापत्र कल प्रदेश के सभी शहरों में जारी होगा… प्रापर्टी टैक्स, पानी वगैरह में छूट का वादा संभव… बैज रायपुर, भूपेश कवर्धा, महंत मनेंद्रगढ़ में करेंगे जारी
भाजपा के अटल विश्वासपत्र के दो दिन बाद, बुधवार को सुबह 11 बजे कांग्रेस प्रदेश के नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों का घोषणापत्र जारी करने जा रही है। यह घोषणापत्र राजधानी रायपुर समेत सभी बड़े शहरों में पार्टी के प्रमुख नेता जारी करेंगे। घोषणापत्र काफी गोपनीय रखा गया है, लेकिन माना जा रहा है कि शहरों में प्रापर्टी टैक्स तथा पानी सप्लाई जैसी बुनियादी सुविधाओं को लेकर कांग्रेस बड़ा वादा कर सकती है। ये वादे उसी तर्ज पर हो सकते हैं, जैसे अरविंद केजरीवाल आप पार्टी के घोषणापत्रों में जारी करते हैं, लेकिन वादे नगरीय निकायों के सामर्थ्य और अधिकार क्षेत्र पर ही केंद्रित रहेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि अलग-अलग शहरों में जारी होने वाले घोषणापत्र में प्रदेशस्तरीय घोषणाओं के अलावा संबंधित शहर की जरूरतों को लेकर भी एक-दो वादे किए जा सकते हैं।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 5 फरवरी को सुबह 11 बजे राजीव भवन, रायपुर तथा प्रदेश के शहरों में घोषणापत्र जारी करने का कार्यक्रम जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि किस शहर में कौन से पार्टी नेता घोषणापत्र जारी करेंगे। इसके मुताबिक प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज राजीव भवन में घोषणापत्र जारी करेंगे। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत मनेन्द्रगढ़ में, पूर्व सीएम भूपेश बघेल कवर्धा में, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव अंबिकापुर में, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू-दुर्ग, पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे-राजनांदगांव, पूर्व अध्यक्ष धनेन्द्र साहू-महासमुंद, पूर्व अध्यक्ष मोहन मरकाम-कोण्डगांव, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल-चिरमिरी, पूर्व मंत्री उमेश पटेल-रायगढ़, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत-बिलासपुर, पूर्व मंत्री अमितेश शुक्ल-गरियाबंद, विधायक लखेश्वर बघेल-जगदलपुर और वरिष्ठ नेता गुरूमुख सिंह होरा धमतरी में घोषणापत्र जारी करेंगे।