आज की खबर

कांग्रेस नेता अंकित बागबाहरा पिस्टल जमा करने थाने पहुंचा, वहीं फर्श पर गोली चल गई… जिस थाने में 5 दिन पहले अनशन किया, वहीं गिरफ्तार

कांग्रेस नेता तथा पिछली सरकार में प्रभावशाली रहे अंकित बागबाहरा को रविवार को शनिवार रात बागबाहरा पुलिस ने एक अजीब घटनाक्रम के बाद थाने में ही गिरफ्तार कर लिया। घटना कुछ ऐसी है कि अंकित के पास लाइसेंसी पिस्टल है। लाइसेंस मार्च में खत्म हो गया था और अप्रैल में रिन्यूअल नहीं हो पाया। पुलिस ने अंकित को लाइसेंस रिन्यू नहीं होने के कारण पिस्टल के अवैध होने और इसे तुरंत थाने में जमा करने का नोटिस भेजा। अंकित शनिवार रात पिस्टल लेकर थाने पहुंचा। उसने पिस्टल निकाली ही थी कि असावधानी से गोली चल गई। गनीमत ये थी कि पिस्टल फर्श की और थी, इसलिए गोली फर्श पर लगी और बड़ा हादसा टल गया।

गोली चलने से बागबहरा थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस ने अंकित को तुरंत अरेस्ट किया और पिस्टल जब्त कर ली। चूँकि पिस्टल का लाइसेस मार्च में ख़त्म हो गया था, इसलिए हथियार अवैध की श्रेणी में आ गया। बागबहरा टीआई अजय सिंह ने बताया कि अंकित के खिलाफ 25-27 आर्म्स एक्ट और 125 बीएनएस का अपराध दर्ज किया गया। उसे रविवार शाम को ही कोर्ट में पेश कर दिया गया। गौरतलब है कि पाँच दिन पहले इसी थाने के सामने अंकित बागबहरा ने एक केस में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनशन किया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button