आज की खबर

सीएम के सख़्त तेवर… कई सिंचाई प्रोजेक्ट 10 साल से अधूरे, तुरंत पूरा करें क्योंकि इससे आम लोगों को परेशानी, राज्य को भी नुकसान

छत्तीसगढ़ के जल संसाधन विभाग की समीक्षा में सीएम विष्णुदेव साय ने ऐसी सिंचाई योजनाओं को लेकर सख्त तेवर दिखाए, जो दस-दस साल से अधूरी हैं। इन छोटे बांध-बैराज और नहरों के अधूरे होने के कारण बैठक में बताए गए, लेकिन सीएम साय ने कहा कि इन योजनाओं को पूरी करने के लिए ठोस रणनीति बनानी होगी। अधूरी योजनाओं से सिंचाई क्षमता प्रभावित होती है, जिससे कृषकों को योजनाओं का पूर्ण लाभ नहीं मिल पाता। यही नहीं, सिंचाई बेहतर होने से कृषि उत्पादन में उल्लेखनीय वृद्धि होती है, जिससे किसानों की आय भी बढ़ती है।

बैठक में जल संसाधन मंत्री केदार  कश्यप, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध  कुमार सिंह,  सचिव पी. दयानंद, सचिव  राहुल भगत, संयुक्त सचिव डॉ. रवि मित्तल सहित विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। सीएम साय ने मंत्रालय महानदी भवन में जल संसाधन विभाग की विभिन्न लंबित परियोजनाओं की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्यों में प्रगति लाने हेतु ठोस रणनीति अपनाई जाए और अधूरी परियोजनाओं में निर्माण की गति में तेजी लाई जाए।बैठक में जल संसाधन सचिव राजेश सुकुमार टोप्पो ने एक पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रदेश में संचालित विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी सीएम को दी। उन्होंने लंबित परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति से भी सीएम सचिवालय को अवगत कराया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button