आज की खबर

प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ का विशाल पंडाल लगवाएंगे सीएम साय… उसमें यहां के श्रद्धालुओं के लिए ठहरने-भोजन की व्यवस्था… सीएम योगी ने भेजा न्योता

प्रयागराज में अगले साल होने वाले महाकुंभ के लिए सीएम विष्णुदेव साय ने बड़ी घोषणा की है। यह पहली बार होगा, जब महाकुंभ में छत्तीसगढ़ का बड़ा पंडाल लगा रहेगा। सीएम साय ने बताया कि इस पंडाल में यहां से महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन का इंतजाम किया जाएगा। दरअसल उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दो मंत्रियों के हाथ सीएम साय को महाकुंभ में शामिल होने का न्योता भेजा है। सीएम साय ने न्योता स्वीकार करते हुए कहा कि जरूर आएंगे। साथ में उन्होंने सीएम योगी से आग्रह भी किया कि महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के पंडाल के लिए बहुत अच्छी जगह आरक्षित की जाए, ताकि सुविधा हो।

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी की ओर से महाकुंभ का आमंत्रण लेकर उत्तर प्रदेश के आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा और समाज कल्याण राज्यमंत्री संजय गोंड मंगलवार को रायपुर पहुंचे और सीएम हाउस में सीएम साय से मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने सीएम साय को आमंत्रण पत्र, पवित्र गंगा जल और कुंभ का प्रतीक चिन्ह सौंपकर महाकुंभ में आमंत्रित किया। निमंत्रण स्वीकार करते हुए सीएम साय ने तत्काल यूपी के सीएम योगी के नाम एक पत्र टाइप करवाया। इसमें न्योता देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सीएम साय ने अनुरोद किया कि छत्तीसगढ़ के पंडाल के लिए महाकुंभ में अच्छी लोकेशन आरक्षित की जाए, ताकि हम वहां छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं के ठहरने और भोजन की व्यवस्था कर सकें और उन्हें कुंभ में शामिल होने में सुविधा भी रहे। सीएम साय ने कहा कि महाकुंभ में शामिल होना सौभाग्य का विषय है। वे पहले भी कुंभ में शामिल होते रहे हैं, लेकिन इस बार का कुंभ विशेष है। सीएम साय ने सीएम योगी को लिखे पत्र में यह भी कहा कि चूंकि प्रयागराज महाकुंभ 2025 के अवसर पर देश-विदेश के श्रद्धालु यहां पहुंचेंगे। पंडाल के लिए जगह मिलेगी तो वहां हम छत्तीसगढ़ की संस्कृति, विकास और उपलब्धियों से परिचित कराने के लिए भी उत्सुक है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button