महादेव एप के आरोपियों पर सीएम साय का प्रहार… सट्टेबाजी में जो भी शामिल थे, कार्रवाई तय, बचेंगे नहीं

(पीएम मोदी के सभास्थल का जायजा लिया सीएम साय ने)
महादेव एप आनलाइन सट्टे पर बुधवार को सीबीआई की पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत कांग्रेस नेताओं और पुलिस अफसरों पर ताबड़तोड़ छापेमारी को लेकर कांग्रेस पार्टी भाजपा और केंद्र पर हमलावर है, इसी बीच सीएम विष्णुदेव साय ने भी आरोपियों पर कड़ा प्रहार किया है। सीएम साय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि महादेव एप जैसे सट्टा मामले की जांच सीबीआई कर रही है और इसके दोषियों के बचने का कोई रास्ता नहीं है। छत्तीसगढ़ के युवाओं को सट्टे में फंसाकर उनकी जिंदगी बर्बाद की गई थी, जिसकी अब गहन जांच हो रही है। सीएम साय ने दो-टूक कहा कि महादेव एप सट्टेबाजी में जो भी शामिल होगा, चाहे वह कोई भी हो, कार्रवाई तय है। सीएम साय ने मीडिया से बातचीत के बाद गुरुवार को बिलासपुर जाकर प्रधानमंंत्री नरेंद्र मोदी की 30 मार्च को होने वाली सभा के इंतजामों का जायजा लिया। पीएम मोदी की सभा की बड़ी तैयारी है और सभास्थल ही 55 एकड़ का है, जहां लगभग दो लाख लोगों के आने की संभावना है। सीएम साय ने सभास्थल के साथ-साथ मुख्य मंच, हेलीपैड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच, हितग्राहियों एवं वीआईपी की बैठक व्यवस्था का जायजा लेकर इंतजाम में लगे अमले को जरूरी टिप्स भी दिए हैं।
सीएम साय ने सभास्थल पर ही अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए कि 55 एकड़ क्षेत्र में आयोजित इस ऐतिहासिक सभा के लिए सभी तैयारियाँ समयबद्ध, सुव्यवस्थित और जनहित केंद्रित हों। बैठक में बताया गया कि कार्यक्रम में प्रदेशभर से 2 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है, इसलिए तैयारी के मामले में सभी विभाग अलर्ट मोड पर रहें। यह पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम है। पीएम का आगमन नवरात्रि के शुभ अवसर पर हो रहा है, जो प्रदेश के विकास के लिए अत्यंत मंगलकारी संकेत है। हमने स्वयं दिल्ली जाकर उन्हें आमंत्रित किया था, और आज पूरा प्रदेश उनके स्वागत के लिए आतुर है। इस मौके पर सीएम साय के साथ डिप्टी सीएम अरुण साव, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव पी दयानंद, कमिश्नर महादेव कावरे, आईजी संजीव शुक्ला, कलेक्टर अवनीश शरण के साथ-साथ अतिविशिष्ट जनप्रतिनिधियों में धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धरमजीत सिंह, पुन्नूलाल मोहले और सुशांत शुक्ला आदि उपस्थित थे।



