आज की खबर

सभी कलेक्टर-कमिश्नरों के साथ सीएम साय की कल अहम आनलाइन मीटिंग… फसलों की स्थिति, सड़क निर्माण और राज्योत्सव पर मंथन के साथ समीक्षा भी

छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के कलेक्टरों और कमिश्नरों के साथ कल, मंगलवार, 19 अगस्त को सीएम विष्णुदेव साय बड़ी बैठक लेने जा रहे हैं। यह बैठक आनलाइन यानी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। बैठक में सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह के अलावा राज्य शासन के कई विभागों के प्रमुख सचिव और सचिव मौजूद रहेंगे। सूत्रों के अनुसार बैठक में कुछ स्पेसिफिक जिलों में कामकाज की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा कुछ मुद्दों की पहचान की गई है, जिस पर सीएम साय अपडेट लेंगे या फिर प्लान पर डिस्कस करेंगे। फिलहाल यही पता चला है कि छत्तीसगढ़ में धान की फसल की स्थिति, सड़क निर्माण और भूअर्जन का सीएम साय अपडेट भी लेंगे। यही नहीं, रजत जयंती राज्योत्सव के पूरे प्लान पर डिस्कस किया जाएगा।

कल होने वाली मीटिंग कलेक्टर्स कांफ्रेंस तो नहीं है, लेकिन इसका खाका वैसा ही है। कलेक्टर्स कांफ्रेंस में हर जिले के कार्यों की समीक्षा की जाती है, लेकिन कल हर जिले के बजाय ऐसे जिलों में होने वाली घटनाओं पर बात हो सकती है, जिसमें सरकार की अपनी राय है। रजय जयंती राज्योत्सव को लेकर सीएम सचिवालय ने पूरा प्लान तैयार कर लिया है, लेकिन कलेक्टर्स से इस मामले में राय ली जा सकती है, ताकि कुछ और बिंदु निकलकर आएं। सूत्रों के मुताबिक सीएम साय विदेश दौरे पर रवाना होने से पहले अपडेट लेना चाहते हैं कि जिलों में क्या चल रहा है तथा क्या जरूरतें हो सकती हैं। इस बैठक के बाद सीएम 20 तारीख को रायपुर में ही रहेंगे। अगले दिन यानी 21 अगस्त को वे नई दिल्ली रवाना होंगे, जहां से जापान और दक्षिण कोरिया के दौरे पर निकलेंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button