आज की खबर

प्रयागराज में सीएम साय कल करेंगे महाकुम्भ स्नान… सीएम सचिव IAS दयानंद ने छत्तीसगढ़ मंडप की सुविधाएं देखीं

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय कल13 फ़रवरी को महाकुंभ स्नान के लिए अपनी टीम के साथ प्रयागराज पहुँच रहे हैं। सीएम प्रयागराज में छत्तीसगढ़ मंडप भी जाएँगे और सुविधाओं का जायज़ा लेंगे। महाकुम्भ के दौरान छत्तीसगढ़ के 25 हज़ार श्रद्धालु छत्तीसगढ़ मंडप में जाकर सुविधाओं का लाभ ले चुके हैं। छत्तीसगढ़ मंडप की तमाम व्यवस्थाएँ सीएम साय के सचिव आईएएस पी दयानंद और उनकी टीम की देखरेख में हैं। सचिव दयानंद बुधवार को सुबह ही प्रयागराज पहुँच गए और रात तक छत्तीसगढ़ मंडप के हर इंतज़ाम का बारीकी से जायजा लिया। उनके साथ जनसंपर्क आयुक्त डॉ. रवि मित्तल और जनसंपर्क संचालक अजय अग्रवाल भी उपस्थित थे।

सीएम साय गुरूवार को दोपहर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे। इस दौरान राज्य के मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी साथ रहेंगे। सीएम त्रिवेणी संगम में स्नान के बाद छत्तीसगढ़ मंडप (पवेलियन) जाएंगे। वहाँ वे छत्तीसगढ़ के श्रद्धालुओं से संवाद करेंगे और व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे।इससे पहले सचिव दयानंद वहाँ पहुँच गए और हर सुविधा को खुद परखा। उन्होंने रायपुर के रावणभाठा से आए बच्चों, आर्यन और टकेश्वर से मुलाकात की और महाकुंभ में उनके अनुभवों के बारे में जाना। बच्चों ने भोजन और नाश्ते की गुणवत्ता की प्रशंसा की। उन्होंने कांकेर से आए श्रद्धालुओं से भी चर्चा की, जिन्होंने सुविधाओं को उत्तम बताते हुए मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना की।

*छत्तीसगढ़ मंडप में श्रद्धालुओं की सुविधा को समर्पित के

सीएम साय की पहल पर प्रयागराज महाकुंभ में छत्तीसगढ़ पवेलियन (मंडप) तैयार किया गया है। इस पहल का उद्देश्य श्रद्धालुओं को एक सुव्यवस्थित, सुरक्षित और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करना है, जिससे वे धार्मिक यात्रा को आत्मिक शांति और भक्ति भाव के साथ पूरा कर सकें। यहां राज्य से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए निःशुल्क ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गई है। महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग ठहरने की सुविधा उपलब्ध है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button