आज की खबर

ऑपरेशन सिन्दूर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा में पीएम मोदी के प्रति धन्यवाद प्रस्ताव पारित… सीएम साय बोले- यह हमारी वैश्विक नेतृत्व क्षमता का प्रमाण

छत्तीसगढ़ विधानसभा ने आपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए लाया गया धन्यवाद प्रस्ताव पारित कर दिया है। आपरेशन सिंदूर पर धन्यवाद प्रस्ताव चर्चा के बाद बहुमत से पारित किया गया। चर्चा में भाग लेते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि समस्त छत्तीसगढ़वासियों की ओर से पीएम मोदी को ऑपरेशन सिन्दूर के सफल संचालन के लिए धन्यवाद… पूरे प्रदेश को इस पर गर्व है। ऑपरेशन सिन्दूर केवल आतंकवाद के विरुद्ध कार्रवाई नहीं, बल्कि यह नारी सम्मान और शक्ति का भी प्रतीक है, मातृशक्ति को समर्पित एक ऐतिहासिक सैन्य-संकल्प है।

सीएम साय ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि भारत अब ऐसा राष्ट्र बन चुका है जो अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी परिस्थिति में, किसी भी सीमा तक जाकर, त्वरित, निर्णायक और प्रभावी कार्यवाही करने में सक्षम है।0 जब हम “वसुधैव कुटुंबकम” की भावना की बात करते हैं, तो ऐसे मिशन हमें यह विश्वास दिलाते हैं कि भारत सम्पूर्ण मानवता की रक्षा के लिए भी कर्तव्यनिष्ठ है। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत की साख अंतरराष्ट्रीय मंचों पर नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रही है। सीएम साय ने कहा कि पहलगाम की वीभत्स घटना के पश्चात छत्तीसगढ़ के सपूत दिनेश मिरानिया का पार्थिव शरीर भी लौटकर आया। मैंने स्वयं उनके परिवार की पीड़ा को देखा। हमारी बहन ने अपनी आँखों के सामने अपना सुहाग उजड़ते देखा — यह पीड़ा कितनी गहरी है, यह पूरा सदन समझ सकता है। आतंकियों ने उन्हें केवल इस कारण मार डाला कि वे नहीं चाहते थे कि जम्मू-कश्मीर, जो भारत का अभिन्न अंग है, उसमें अन्य प्रांतों के नागरिकों की आवाजाही हो सके। उन्हें धर्म देखकर मारा गया। देश भर की माताओं-बहनों के बिलखने की तस्वीरें सामने आईं और इनके साथ पूरा देश रोया। यह एक ऐसी अमानवीय घटना थी, जिसमें सम्पूर्ण मानवता तार-तार हो गई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों का रक्त बहाया, वहीं भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में इस बात का विशेष ध्यान रखा कि पाकिस्तान के आम नागरिकों को कोई क्षति न पहुँचे। हमारे नेतृत्व ने यह स्पष्ट कर दिया कि भारत किसी को छेड़ता नहीं, परंतु छेड़ने वालों को छोड़ता भी नहीं। ऑपरेशन सिन्दूर के माध्यम से भारत ने स्पष्ट संदेश दिया है कि हम प्रत्येक रक्त की बूँद का हिसाब लेते हैं। जिन आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया, वे संसद हमले, मुंबई हमले, अक्षरधाम हमला और पुलवामा जैसी भीषण घटनाओं में लिप्त थे। भारत ने आतंकवाद को शह देने वाले देशों को विश्व मंच पर बेनकाब किया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button