आज की खबर
सीएम साय दस दिन के विदेश दौरे पर रवाना… पहले जापान फिर साउथ कोरिया, 31 को वापसी

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय गुरुवार, 21 अगस्त को सुबह राजधानी रायपुर से दिल्ली रवाना हो गए। आज ही देर शाम वे जापान के लिए उड़ेंगे और वहाँ के दूसरे बड़े ओसाका पहुँचेंगे। सीएम जापान के बाद दक्षिण कोरिया भी जाएँगे। वे दस दिन बाद, 31 अगस्त को विदेश प्रवास से लौटेंगे। उनके साथ चीफ सेक्रेटरी अमिताभ जैन और सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह के जाने की भी सूचना है।
रायपुर से रवानगी के समय सीएम साय ने मीडिया से कहा कि छत्तीसगढ़ नई औद्योगिक नीति के साथ तेजी से औद्योगिक विकास व निवेश का केंद्र बन रहा है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सबके स्नेह और मंगलकामनाओं से यह प्रवास निश्चित ही प्रदेश में निवेश और रोजगार सृजन की दिशा में नए अवसरों के द्वार खोलेगी। बता दें कि सीएम साय में ट्रेड एक्सपो में शामिल होंगे और दोनों ही देशों में निवेशकों से मीटिंग करेंगे।