आज की खबर

सीएम साय ने लांच की अन्नकोष योजना… ताकि जनजातीय माताओं-शिशुओं की मौतें रुकें… सरगुजा में 536 करोड़ से सैकड़ों कार्यों का ऐलान भी

जनजातीय समुदाय, खासकर विशेष पिछड़ी जनजातियों पहाड़ी कोरवा में गर्भवती माताएं तथा शिशुओं की लगातार मृत्यु की खबरों को सीएम विष्णुदेव साय ने बेहद संवेदनशीलता से लिया है। पोषण की कमी की वजह से होने वाली माताओं-शिशुओं की मौतों को कम करने के लिए सीएम ने अन्नकोष योजना शुरू कर दी है। यह सरगुजा जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू की जाएगी। बाद में यह योजना प्रदेशभर में चलेगी। सीएम साय का विजन ये है कि गर्भवती माताओं के पोषण में सरकार की तरफ से मदद की जाएगी, तो इससे माताएं ही नहीं बल्कि उनके शिशु भी स्वस्थ रहेंगे। यही नहीं, सीएम साय ने सरगुजा पर विकास कार्यों के मामले में खास मेहरबानी दिखाई है। सोमवार को अंबिकापुर के पीजी कालेज ग्राउंड में हुए एक कार्यक्रम में सीएम साय ने 36 करोड़ 14 लाख रुपए से 01614 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। केवल इतना ही नहीं, उन्होंने अंबिकापुर नगर निगम को विकास के लिए 24 करोड़ रुपए देने की घोषणा अलग से की। सीएम साय ने चिरमिरी में 100 बिस्तर अस्पताल का लोकार्पण भी किया है।

सीएम साय ने मां महामाया को नमन करते हुए सरगुजा जिले के लोगों को विकास कार्यों के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि अंबिकापुर छत्तीसगढ़ ही नहीं देश के सबसे सुंदर और साफ-सुथरे शहरों में शामिल है। यह सब0 निगम के अमले, खासकर सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों के योगदान से हुआ है। अंबिकापुर के नागरिकों की भी महत्वपूर्ण भूमिका है, क्योंकि उन्हीं के सहयोग से अंबिकापुर स्वच्छ और सुंदर बना हुआ है। सीएम साय ने इस मौके पर मैदान में लगे सरकारी विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने शासन की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित हितग्राहियों को सामग्री एवं राशि का वितरण भी किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर उल्लेखनीय कार्य के लिए महिला स्वयंसेवकों और स्वच्छता दीदियों का सम्मान भी किया। उनके मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सरगुजा सांसद चिंतामणी महाराज के अलावा कई विधायक मौजूद थे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button