बिलासपुर में नाइट लैंडिंग व जगदलपुर, अंबिकापुर से सीएम साय ने मांगी नई फ्लाइट… दुबई-सिंगापुर कनेक्टिविटी पर विमानन मंत्री नायडू के साथ मंथन
बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर के लिए गुरुवार का दिन बेहतर कनेक्टिविटी की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। सीएम विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू से मुलाकात की है। उन्होंने मीटिंग में विमानन मंत्री से आग्रह किया कि छत्तीसगढ़ में रायपुर के साथ-साथ छोटे हवाई अड्डों जैसे बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर के लिए और बेहतर एयर कनेक्टविटी जरूरी है। इसकी वजह यह है कि यहां हवाई पैसेंजर बहुत अधिक संख्या में हैं और देश के कई शहरों के लिए हजारों लोगों के पास रेल कनेक्टिविटी के अलावा दूसरा साधन नहीं है। रायपुर से दुबई और सिंगापुर फ्लाइट पर भी चर्चा हुई है। इसके लिए रायपुर एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल एयरपोर्ट की जरूरतें जैसे कस्टम्स और इमिग्रेशन का स्पेस और पूरा सेटअप जरूरी होगा। केंद्रीय उड्डयन मंत्रालय जल्दी ही इसकी प्रक्रिया शुरू करने के लिए टीम भेजने पर सहमत है। यही नहीं, मंत्री नायडू ने बिलासपुर एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग जल्दी शुरू करने पर भी सहमति जता दी है।
सूत्रों के अनुसार एम साय ने विमानन मंत्री नायडू को बताया कि राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट में हवाई यात्रियों का भारी फुट फाल है। अगर छोटे एयरपोर्ट्स से प्रमुख शहरों को सीधी फ्लाइट मिलती है, तो लोगों को दो-तीन सौ किमी की सड़क यात्रा कर रायपुर नहीं आना पड़ेगा। यही नहीं, क्षेत्रीय हवाई अड्डों में ज्यादा फुटफाल से वहां भी विकास तथा रोजगार में वृद्धि होगी। बातचीत के दौरान सीएम के सचिव आईपीएस राहुल भगत भी मौजूद थे। बताते हैं कि केंद्रीय मंत्री नायडू ने सीएम साय के तर्कों को गंभीरता से लिया है। अभी अंबिकापुर से रेगुलर फ्लाइट शुरू नहीं हुई है। उम्मीद की जा रही है कि इस बातचीत के बाद जल्दी ही वहां से नई फ्लाइट तो शुरू होगी ही, बिलासपुर और जगदलपुर को भी नई एयर कनेक्टिविटी मिल सकती है। बता दें कि सीएम साय दो दिन के दिल्ली प्रवास पर हैं। वे गुरुवार को रात्रि विश्राम वहीं करेंगे और शुक्रवार को देर शाम रायपुर लौटेंगे।