सांसद बृजमोहन के डिनर में सीएम साय और दोनों डिप्टी सीएम… जंबूरी की तनातनी पूरे प्रदेश ने देखी, फिर अचानक ये… डिनर में कौन सी खिचड़ी ?
भाजपा के गलियारों में शाम को खबर आई कि सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने डिनर दिया है और उसमें सीएम विष्णुदेव साय, दोनों डिप्टी सीएम और मंत्री भी पहुंचे हैं। भाजपा से यह खबर शहर में फ़ैल गई। हालांकि बृजमोहन अग्रवाल ने डिनर दिया और सब आ गए, इसमें फैलने वाली कोई बात नज़र नहीं आती। बृजमोहन की दावत में तो अधिकांश बड़े कांग्रेसी जाते हैं, तब उन्हीं की पार्टी वाले पहुंच गए तो इसमें चर्चा जैसी क्या बात है ? लेकिन छत्तीसगढ़ में राजनीति के माहिर तो कोने-कोने में फैले हैं। तीर लगे न लगे, निशाना लगाकर चला ही देते हैं। तो इस डिनर की खबर फैलते ही सियासी तीर छूटने लगे। हर तीर के साथ कोई न कोई बात लिपटी थी, उनमे से कुछ यहाँ :-
1. छत्तीसगढ़ में बृजमोहन आए दिन तेवर दिखा देते हैं। अभी जंबूरी में दिखाया था। फिर डिनर क्यों ?
2. बृजमोहन की पार्टी के कुछ लोग आए दिन संदेश देते हैं कि परवाह ही नहीं है ? फिर डिनर में क्यों गए ?
3. क्या ऊपर से कुछ मैसेज है कि दिल्ली में एकता दिखानी है। छत्तीसगढ़ जाकर निपटते रहिए ?
4. ऊपर के तीनो क़यास बकवास हैं। सिंपल डिनर पार्टी थी, बृजमोहन मेज़बान थे, इसलिए सब गए और क्या ?
👆🏻इस चीप पोलिटिकल गॉसिप से अलग… खबर ये है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के चलते सीएम विष्णुदेव साय, सरकार के तमाम मंत्री और पार्टी विधायक दिल्ली में हैं। सोमवार की रात सांसद बृजमोहन अग्रवाल के आमंत्रण पर सभी उनके निवास पर डिनर पर पहुंचे हैं। इनमे सीएम साय ही नहीं, दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा, सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद सरोज पांडेय और अन्य नेता भी उनके निवास पहुंचे हुए हैं।



