मैनपाट प्रशिक्षण शिविर में सीएम साय, 10 मंत्री, विधायक और 10 सांसद और 44 विधायक पहुंचे… अध्यक्ष नड्डा ने की शुरुआत, 9 जुलाई तक चिंतन करेगी सरकार

भारतीय जनता पार्टी ने चिंतन और प्रशिक्षण की अपनी बड़ी और कामयाब रणनीति को दोहराते हुए छत्तीसगढ़ सरकार, सभी सांसदों और विधायकों को लेकर सरगुजा के मैनपाट में मंथन शुरू कर दिया है। आज सुबह 7 जुलाई से शुरू होकर 9 जुलाई तक तीन दिन चलने वाले इस चिंतन-प्रशिक्षण शिविर का आग़ाज़ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया है। इस शिविर में सीएम विष्णुदेव साय, सरकार के सभी 10 मंत्री, 10 सांसद और 44 विधायक हिस्सा ले रहे हैं। सभी तीन दिन तक मैनपाट में ही रहेंगे। शिविर में प्रदेश भाजपा प्रभारी नितिन नबीन और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव सहित दिग्गज मौजूद हैं। प्रशिक्षण सत्र में पार्टी के कई राष्ट्रीय नेताओं का व्याख्यान होने वाला है।
इससे पहले, पार्टी अध्यक्ष तथा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का मां महामाया एयरपोर्ट, दरिमा अंबिकापुर में सीएम विष्णु देव साय ने आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।